Advertisement

गुम हो गई थी पत्नी, 11 साल बाद भी उसकी तलाश में निकलता है पति!

11 साल बाद भी पति की पत्‍नी को ढूंढने की उम्‍मीद कायम है. पत्‍नी की बॉडी की तलाश में पति हर सप्‍ताह स्‍कूबा डाइविंग करने जाता है. शख्‍स खुद भी उम्रदराज हो चला है. उसने कहा जब तक शरीर साथ देगा, वह अपनी कोशिश जारी रखेगा. लोग इस जापानी पति के जज्‍बे की तारीफ कर रहे हैं.

हर सप्‍ताह पत्‍नी की डेडबॉडी ढूंढने समंदर के अंदर जाते हैं यासुओ तकामात्‍सु (AFP) हर सप्‍ताह पत्‍नी की डेडबॉडी ढूंढने समंदर के अंदर जाते हैं यासुओ तकामात्‍सु (AFP)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 07 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST

पत्‍नी से बिछड़े हुए पति को कई साल बीत चुके हैं, फिर भी उसकी बेइंतहा मोहब्‍बत कायम है. शख्‍स की पत्‍नी 2011 की सुनामी में गुम हो गई थी, इसके बाद से ही वह पत्‍नी को तलाश रहा है. शख्‍स पत्‍नी को तलाशने के लिए समुद्र की गहराइयों में उतरता है.

पति को आज भी उम्‍मीद है कि पत्‍नी की डेडबॉडी ढूंढ लेगा. पति ने कहा कि जब तक शरीर चल रहा है, वह कोशिश जारी रखेगा.  

Advertisement

यासुओ तकामात्‍सु (Yasuo Takamatsu) की उम्र 65 साल हो चुकी है, साल 2011 में जापान (Japan) में आई सुनामी (Tsunami) में यासुओ की पत्‍नी यूको (Yuko) ओनागावा में गुम हो गई थीं.

यह जापान का वह इलाका था, जहां सबसे ज्‍यादा कुदरत ने अपना कहर बरपाया था. दरअसल, यूको इस इलाके में सुनामी से पहले आए भूकंप के बाद मलबे को हटाने के लिए गई थीं. 

2011 में हुए हादसे के अब 11 साल बीत चुके हैं, इसके बावजूद यासुओ का हौसला कम नहीं हुआ है. वह हर सप्‍ताह अब स्‍कूबा डाइविंग के लिए समुद्र के अंदर भी जाते हैं. ताकि पत्‍नी की डेडबॉडी खोज सकें. 

यासुओ की पत्‍नी यूको (फाइल फोटो/यूट्यूब )

यासुओ ने बताया कि हादसे के ढाई साल तक उन्‍होंने जमीनी इलाकों में पत्‍नी को ढूंढा. 2013 में यासुओ ने स्‍कूबा डाइविंग की कोचिंग लेनी शुरू कर दी, ताकि पानी के अंदर भी उन्‍हें तलाशा जा सके. 

Advertisement

यासुओ पेशे से ड्राइवर रहे हैं, उन्‍होंने कहा कि वह स्‍कूबा डाइविंग सीखने को इच्‍छुक नहीं थे. लेकिन, उन्‍हें आशंका थी कि पत्‍नी, पानी में डूब गई होगी.

यासुओ ने कहा कि हो सकता है कि उनकी पत्‍नी कभी ना मिले, क्‍योंकि समुद्र काफी बड़ा है, लेकिन वह कोशिश जारी रखेंगे. यासुओ को अपनी पत्‍नी का फोन तो पार्किंग से मिल गया था. लेकिन, इसके बाद उन्‍हें पत्‍नी से जुड़ी कोई भी चीज नहीं मिली थी. 

यासुओ स्‍कूबा डाइविंग के लिए जाते हुए (एपी)

11 मार्च 2011 को जापान में सुनामी आई थी. इस प्राकृतिक आपदा में 4,50,000 लोग बेघर हो गए थे. वहीं सुनामी की वजह से भी बड़ा नुकसान हुआ था, रिपोर्ट के मुताबिक सुनामी के कारण 2500 लोग गुमशुदा हो गए थे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement