Advertisement

पति ले रहा था आखिरी निवाला, तभी पत्नी बोली- मुझे भूख लगी है, फिर? देखें Viral Video

इंस्‍टाग्राम पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जहां एक शख्‍स खाना खाते हुए दिख रहा है, तभी उनकी पत्‍नी खाना शेयर करने को कहती है.

कार्लो अपनी पत्‍नी के साथ (Credit: Carlo and Sarah) कार्लो अपनी पत्‍नी के साथ (Credit: Carlo and Sarah)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 14 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST
  • कपल अक्सर शेयर करता है रोमांटिक वीडियो
  • लोगों ने बताया- सबसे प्यारा कपल

इंस्‍टाग्राम पर एक पति और पत्‍नी का रोमांटिक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में कपल के बीच रोमांटिक केमे‍स्‍ट्री देखने को मिलती है. दरअसल, इस वीडियो में पति न चाहते हुए भी अपनी पत्‍नी के साथ खाना शेयर करता दिखता है. खास बात ये है कि उसकी प्‍लेट में ज्‍यादा कुछ खाने के लिए भी नहीं बचा है. 

कार्लो और साराह इटैलियन-अमेरिकन कपल है. दोनों पिछले कुछ सालों से अपनी शादीशुदा जिंदगी को डॉक्‍युमेंट कर रहे हैं और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर भी करते हैं. कपल के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं. 

Advertisement

कपल का एक वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर चर्चा में है. इसमें कार्लो कुछ खाते हुए दिख रहे हैं. उनके सामने उनकी पत्‍नी बैठीं हैं. उनकी पत्‍नी भी खाना चाहती हैं. लेकिन उनकी प्‍लेट में ऐसा कुछ नहीं होता है, जो साराह खा सकें.

कार्लोस कहते हैं- 'अगर तुम्‍हें कुछ खाना ही था तो पहले बता देती, मैं ऑर्डर कर देता... अब इसमें कुछ नहीं बचा है.' इस पर साराह कहती हैं, 'मुझे अब भूख लगी है. जो तुम्‍हारे पास बचा है वही दे दो.'

इसके बाद कार्लो फिर कहते हैं- 'मैं तुम्‍हारे लिए कुछ और ला देता हूं.' लेकिन कार्लोस उनको अंत में अपनी थाली बढ़ा देते हैं और कहते हैं, 'तुमने अपने हिस्‍से में खाने का सबसे अच्‍छा पार्ट चुना है'. 

यूजर्स ने किए दिलचस्प कमेंट 
कुल मिलाकर इस वीडियो को यूजर्स ने भी काफी पसंद किया है. एक शख्‍स ने इंस्‍टाग्राम वीडियो के कमेंट सेक्‍शन में लिखा- 'ये तो बिल्‍कुल दुखी छोटे बच्‍चे की तरह है.'

Advertisement

वहीं एक यूजर ने लिखा- 'ये तो एंजेल है.' एक और शख्‍स ने लिखा कि वह सच में तुम्‍हें प्‍यार करता है. वहीं कई लोगों ने कार्लो की खुलकर तारीफ की है. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement