Advertisement

'करोड़ों की संपत्ति मेरे नाम करो नहीं तो Divorce दूंगी', पत्नी की धमकी से पति परेशान, सुनाई आपबीती

इस शख्स ने सोशल मीडिया पर लोगों को आपबीती सुनाई है. इसका कहना है कि शादी को पांच साल का वक्त पूरा हो गया है और पत्नी हमेशा से ही पैसों के पीछे पड़ी रहती है. अब वो तलाक देने की धमकी दे रही है.

पत्नी ने तलाक देने की धमकी दी (प्रतीकात्मक तस्वीर- Getty Images) पत्नी ने तलाक देने की धमकी दी (प्रतीकात्मक तस्वीर- Getty Images)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2023,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST

एक शख्स ने पत्नी की धमकियों से परेशान होकर दुनिया को अपनी दुखभरी कहानी सुनाई है. उसका कहना है कि पत्नी की तरफ से धमकी मिली है कि या तो अपनी मां से विरासत में मिली 2.5 मिलियन डॉलर (करीब 20 करोड़ रुपये) की संपत्ति उसके नाम कर दूं, नहीं तो वो तलाक दे देगी. इस घटना को लेकर लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. ये शख्स हांगकांग का रहने वाला है, जबकि पत्नी चीन से है.

Advertisement

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, कुंग नाम के इस शख्स ने बताया कि उन्होंने पांच साल पहले चीन में शादी की थी. तभी से पत्नी पैसों के पीछे पड़ी रहती है. शख्स का कहना है कि उसकी मां अपनी मौत के बाद ये संपत्ति उसके और उसकी बड़ी बहन के लिए छोड़ गई है. लेकिन पत्नी का कहना है कि वो भी इसकी हकदार है.

कपल के दो बच्चे हैं. पत्नी का कहना है कि वो इन पैसों का इस्तेमाल बच्चों की पढ़ाई और एक बड़े फ्लैट में शिफ्ट होने के लिए करेगी. जब इस शख्स ने पत्नी की बात मानने से इनकार किया, तो उसने धमकी देते हुए कहा कि वह तलाक दे देगी और उसके (कुंग) हिस्से की संपत्ति भी ले लेगी.

'नहीं बनना पत्नी का ATM'

Advertisement

कुंग का कहना है कि वह अपनी बहन के साथ ईमानदारी दिखाना चाहते हैं. वह संपत्ति को दो हिस्सों में बांटकर एक हिस्सा अपने पास रखना चाहते हैं और एक बहन को देना चाहते हैं. कुंग ने कहा कि उन्होंने चीन में रहने वाले पत्नी के परिवार के लिए घर खरीदा है. वह अपनी सारी सैलरी पत्नी को दे देते हैं. बावजूद इसके वो तलाक की धमकी दे रही है. इस शख्स के पोस्ट पर लोगों ने कमेंट कर अपनी राय दी है.

एक यूजर ने कहा, 'वो तुमने ज्यादा पैसों से प्यार करती है.' इसके जवाब में कुंग ने कहा कि वह अपनी पत्नी का ATM नहीं बनना चाहते और उसे तलाक देने का फैसला ले चुके हैं. उन्होंने कहा कि वह फिलहाल सारी संपत्ति की देखभाल करने की जिम्मेदारी अपनी बहन को दे रहे हैं और तलाक होने के बाद उससे अपना हिस्सा ले लेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement