Advertisement

हैदराबाद के बिजनेसमैन ने खरीदी 'देश की सबसे महंगी कार', तस्वीर वायरल

हैदराबाद के एक बिजनेसमैन ने बेहद महंगी कार खरीदी है. इसे भारत में मौजूद सबसे महंगी कार कहा जा रहा है. उन्होंने कार की डिलीवरी लेते और उसे अनकवर करते अपना एक वीडियो भी शेयर किया है. कारों के शौक की वजह से वह सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं. इंस्टाग्राम पर उनके करीब 4 लाख फॉलोअर्स हैं.

नसीर के इंस्टाग्राम पर करीब 4 लाख फॉलोअर्स (Credit- NASEER KHAN/Instagram) नसीर के इंस्टाग्राम पर करीब 4 लाख फॉलोअर्स (Credit- NASEER KHAN/Instagram)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:48 PM IST

हैदराबाद के एक बिजनेसमैन ने देश की सबसे महंगी कार खरीद ली है. इस बिजनेसमैन का नाम नसीर खान है. उन्होंने हाल ही में McLaren 765 LT Spider कार खरीदी. उन्होंने कार की डिलीवरी का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसे इंस्टाग्राम पर अब तक करीब 1 लाख 60 हजार व्यूज मिले हैं.

Cartoq.com के मुताबिक, नसीर खान की McLaren 765 LT Spider की कीमत करीब 12 करोड़ रुपए है. रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में नसीर इस कार के पहले कस्टमर हो सकते हैं. नसीर को कार की डिलीवरी हैदराबाद के फेमस ताज फलकनुमा पैलेस में मिली है.

Advertisement

इंस्टाग्राम पर कार के साथ वीडियो और फोटो शेयर करते हुए नसीर ने लिखा- MCLAREN 765LT SPIDER का घर में स्वागत है. इस सुंदर कार को रिसीव करने के लिए यह कितनी आलीशान जगह है. वीडियो में नसीर कार को अनकवर करते दिखते हैं. यह कार MSO वोल्केनो रेड शेड कलर में है.

रिपोर्ट में बताया गया है कि 765 LT Spider वेरिएंट McLaren की सबसे तेज कार है. इस कार की सबसे खास बात यह है कि इसकी छत सिर्फ 11 सेकंड में ही अनफोल्ड हो जाती है. इस कार में 4.0 लीटर ट्विन टर्बोचार्जड V8 पेट्रोल इंजन है और कार की इंजन 765 Ps पावर जेनरेट करती है. इस कार का पीक टॉर्क 800 Nm है.

बता दें  कि नसीर खान सोशल मीडिया पर भी बहुत पॉपुलर हैं. इंस्टाग्राम पर नसीर के करीब 4 लाख फॉलोअर्स हैं. वह इंस्टाग्राम पर खुद कार कलेक्टर और आंत्रप्रेन्योर बताते हैं. वह महंगी-महंगी कारों के साथ फोटो और वीडियो भी शेयर करते रहते हैं.

Advertisement

नसीर खान के पास एक बड़ा कार कलेक्शन है. इंस्टाग्राम पर वह Rolls Royce Cullinan Black Badge, Ferrari 812 Superfast, Mercedes-Benz G350d, Ford Mustang, Lamborghini Aventador, Lamborghini Urus जैसी महंगी-महंगी कारों के साथ अपनी फोटो पोस्ट करते रहते हैं. इन सब के अलावा भी उनके पास और भी महंगी-महंगी कारें हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement