
डिनर डेट पर गए एक कपल को जब खाने का बिल दिया गया तो दोनों की आंखों से आंसू निकल गए. उन्होंने बिल्कुल भी नहीं सोचा था कि सिर्फ एक गलतफहमी के कारण उन्हें 46 हजार का बिल पे करना पड़ जाएगा. लेकिन फिर भी दोनों को इसका कोई पछतावा नहीं है.
दरअसल, मामला पिछले साल का है. न्यू जर्सी स्थित अटलांटिक सिटी में जेफरी पेग नामक एक शख्स अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मशहूर शेफ गॉर्डन रामसे के रेस्टोरेंट पर डिनर डेट के लिए गया था.
जेफरी वहां वाग्यू बीफ खाना चाहता था. लेकिन तभी उसे वहां ट्रिपल-सीर्ड जापानी A5 भी मेन्यू में दिखा, जिसे 'कोबे' भी कहते हैं. दरअसल, A5 एक अच्छी क्वालिटी का बीफ होता है जो कि काफी महंगा होता है.
जेफरी ने सोचा कि बीफ के 4 पीस की कीमत 2500 रुपये के करीब होगी. जबकि 8 पीस की कीमत 5800 रुपये तक होगी. जेफरी ने बताया कि उसने कभी भी 'कोबे' को कभी भी नहीं खाया था. इसलिए उसे देखते ही उसके मुंह में पानी आ गया. और उसने बिना कुछ सोचे उसे ऑर्डर कर दिया. साथ में उन्होंने कुछ ड्रिंक्स भी ऑर्डर की.
लेकिन जब बिल मंगवाया गया तो उसके होश ही उड़ गये. दरअसल, बीफ के सिर्फ एक ही पीस की कीमत 2500 रुपये थी. लेकिन इसेके बावजूद जेफरी को इस बात का कोई मलाल नहीं है कि उसने उस डिनर डेट के लिए 46 हजार रुपये का बिल दिया, क्योंकि खाना वाकई में बेहद लाजवाब था.
जेफरी ने कहा, ''मैंने खाने का खूब आनंद उठाया. इसलिए मुझे कोई पछतावा नहीं है.'' लेकिन जेफरी की इस मंहगी डिनर डेट का लोगों ने खूब मजाक उड़ाया. साथ ही कई लोगों ने उन्हें आगे के लिए सलाह भी दे डाली. एक यूजर ने कहा, ''अक्सर मंहगे रेस्टोरेंट में रेट हाई होते हैं. तुम्हें आगे के लिए सावधान रहना होगा.'' एक अन्य यूजर ने कहा, ''तुम इस सबक को हमेशा के लिए याद रखोगे अब.'' और तीसरे यूजर ने लिखा, ''तुम्हें बीफ की जगह गधे को ऑर्डर करना चाहिए था.''