Advertisement

एक्टर बनकर जबरदस्त हिट हुआ ये IAS, VIDEO को 51 करोड़ बार देखा गया

IAS अभिषेक सिंह अपनी एक्टिंग को लेकर काफी पॉपुलर हैं. उनके डेब्यू म्युजिक वीडियो को अब तक 51 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

IAS की एक्टिंग की खूब होती रही है चर्चा (Credit- Pehli Baar video) IAS की एक्टिंग की खूब होती रही है चर्चा (Credit- Pehli Baar video)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:59 AM IST
  • इंस्टाग्राम पर अभिषेक को 27 लाख लोग करते हैं फॉलो
  • अभिषेक के कई वीडियो यूट्यूब पर हो चुके हैं हिट

IAS और एक्टर अभिषेक सिंह का नया गाना 'पहली बार' सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. इसमें वह दीक्षा कौशल के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं. दिल्ली का यह IAS अधिकारी पहले भी कई म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुके हैं.

अभिषेक सिंह का यह म्यूजिक वीडियो 29 अप्रैल को रिलीज हुआ था. जिसमें वह जावेद अली और रोचक कोहली के गाने पर परफॉर्म करते दिखते हैं. 'पहली बार' गाने को कुमार ने लिखा है. वीडियो को अब तक कई लाख बार देखा जा चुका है. इंस्टाग्राम पर गाने का वीडियो शेयर करते हुए अभिषेक ने लिखा- एक खूबसूरत जगह पर एक अद्भुत लव स्टोरी को फिल्माया गया है.

Advertisement

कौन हैं IAS अभिषेक सिंह?
अभिषेक मूल रूप से छत्तीसगढ़ के रहनेवाले हैं. उनका जन्म 22 फरवरी 1983 को हुआ था. अभिषेक ने यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली से B.Com. की पढ़ाई की है. साल 2011 में उन्होंने UPSC एग्जाम क्रैक किया था. इसके बाद उन्हें उत्तर प्रदेश कैडर मिला था. अभिषेक की पहली पोस्टिंग कानपुर (देहात) में बतौर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हुई थी. बाद में उन्हें दिल्ली ट्रांसफर कर दिया गया. वह फिलहाल दिल्ली में कार्यरत हैं.

अभिषेक को उनके कल्चरल एक्टिविटीज के लिए साल 2021 में ICONIC GOLD AWARDS 2021 से नवाजा गया था. सोशल एक्टिविटीज के लिए उन्हें साल 2022 में TEDx FORESchool और BRICS Chamber of Commerce & Industry का अवार्ड भी मिला है.

अभिषेक सिंह सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं. जहां वह अपने काम से जुड़े पोस्ट शेयर करते रहते हैं. इंस्टाग्राम पर अभिषेक को 27 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. ट्विटर पर उनके करीब 24 हजार फॉलोअर्स हैं.

Advertisement

डेब्यू वीडियो से IAS अभिषेक ने बटोरी थी सुर्खियां, 51 करोड़ बार देखा जा चुका VIDEO

IAS अभिषेक सिंह अपने डेब्यू म्यूजिक वीडियो को लेकर ही काफी चर्चा में आ गए थे. तब गाने में अभ‍िषेक सिंह की एक्ट‍िंग ने सुर्ख‍ियां बटोरी थी. वह पहली बार बी प्राक का गाना 'दिल तोड़ के' में नजर आए थे. अब तक इस गाने को 51 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसके बाद अभिषेक 'तुझे भूलना तो चाहा' के म्यूजिक वीडियो में भी नजर आए थे. इस गाने पर अब तक 9 करोड़ से ज्यादा व्यूज हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement