Advertisement

शादी के बाद 'रोमांटिक टूर' पर निकले IAS अतहर-मेहरीन, फोटो वायरल

आईएएस अतहर आमिर खान और डॉ मेहरीन काजी का एक रोमांटिक फोटो चर्चा में हैं. फोटो में कपल नदी के किनारे खड़ा नजर आ रहा है. हाल में इस कपल ने शादी की थी. ये दोनों ही लोग सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं. आमिर खान और डॉ मेहरीन काजी की नई फोटो भी वायरल हो गई है.

आईएएस अतहर आमिर खान और डॉ मेहरीन काजी का फोटो चर्चा में है (Credit: Athar Aamir Khan/Instagram ) आईएएस अतहर आमिर खान और डॉ मेहरीन काजी का फोटो चर्चा में है (Credit: Athar Aamir Khan/Instagram )
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 17 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST

आईएएस अतहर आमिर खान (IAS Athar Aamir Khan) हाल में डॉ मेहरीन काजी (Dr. Mehreen Qazi) के साथ शादी के बंधन में बंधे. अब कपल, इंस्‍टाग्राम पर रोमांटिक फोटो शेयर कर रहे हैं. उनके कई फोटो वायरल हो रहे हैं.

एक फोटो में आईएएस अतहर, पत्‍नी डॉ मेहरीन के साथ नदी किनारे खड़े हुए हैं. इस फोटो के कमेंट सेक्‍शन में डॉ मेहरीन ने हार्ट इमोजी शेयर किया. 

Advertisement

वहीं डॉ मेहरीन ने भी इंस्‍टा अकाउंट से इस फोटो को शेयर किया और कैप्‍शन में लिखा- B'niche Bhat की बनाई हुई खूबसूरत ड्रेस पहनी है. 

सोशल मीडिया यूजर्स फोटोज पर रिएक्शन भी दिए हैं एक शख्‍स ने लिखा- किस्‍मत वालों को मिलते हैं, ऐसे फिक्र करने वाले.'

एक दूसरे शख्‍स ने कमेंट में लिखा- ' माशाअल्‍लाह सर, अल्‍लाह ये जोड़ी हमेशा सलामत रखे, आप दोनों की हिफाजत करे अल्‍लाह पाक.' 

कुछ यूजर्स ने डॉ मेहरीन के अकाउंट पर भी कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा- धरती पर सबसे खूबसूरत और प्रेरणा देने वाली जोड़ी.

कई यूजर्स ने कमेंट सेक्‍शन में हार्ट इमोज शेयर की. IAS अतहर के अकाउंट पर इस फोटो को 1 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है.
 
अपने डैशिंग लुक के कारण आईएएस अतहर को सोशल मीडिया पर मोस्‍ट हैंडसम आईएएस (Most handsome IAS) भी कहा जाता है. अतहर आमिर खान ने UPSC Exam 2016 में दूसरी रैंक हासिल की थी.

Advertisement

अतहर देश के उन IAS अधिकारियों में शुमार हैं, जो हमेशा चर्चा में रहते हैं. वर्तमान में अतहर आमिर खान म्‍यूनिसिपल कमिश्‍नर, श्रीनगर (Municipal Commissioner Srinagar) के पद पर तैनात हैं.

वहीं, डॉ मेहरीन की बात की जाए तो वह एमडी मेडिसिन हैं. उनके लिंक्‍डइन प्रोफाइल के मुताबिक वह राजीव गांधी कैंसर संस्थान और रिसर्च सेंटर दिल्ली में साइंटिफिक ऑफिसर हैं. डॉ. मेहरीन ने पंजाब के फरीदकोट, दिल्ली की अंबेडकर यूनिवर्सिटी के अलावा ब्रिटेन और जर्मनी से पढ़ाई की है.

आईएएस अतहर और डॉ मेहरीन सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर है. डॉ मेहरीन कई नामी ब्रांड्स को सोशल मीडिया पर एंडोर्स करती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 3 लाख 66 हजार से ज्यादा फॉलोअर हैं. 

आईएएस अतहर आमिर खान को ट्विटर पर 1 लाख से ज्‍यादा लोग फॉलो करते हैं. वहीं इंस्‍टाग्राम पर उनकी 7 लाख से ज्‍यादा फैन्‍स फॉलोइंग है. यह कपल 1 अक्‍टूबर को शादी के बंधन में बंधा था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement