Advertisement

प्रदीप गवांडे कौन हैं? IAS टीना डाबी से आज होने जा रही शादी

IAS टीना डाबी अपने से 13 साल बड़े IAS प्रदीप गवांडे से शादी करने जा रही हैं. प्रदीप की कास्ट से लेकर उनके डिंपल तक पर टीना खुलकर अपनी बात रख चुकी है.

13 साल बड़े अफसर को अपना हमसफर बनाने जा रही हैं टीना डाबी 13 साल बड़े अफसर को अपना हमसफर बनाने जा रही हैं टीना डाबी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST
  • टीना ने कहा था- प्रदीप मेरी तरह SC कम्युनिटी से हैं
  • प्रदीप उच्च शिक्षा विभाग में संयुक्त शासन सचिव के पद पर पोस्टेड हैं

साल 2015 की UPSC टॉपर टीना डाबी आज IAS प्रदीप गवांडे के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. राजस्थान की राजधानी जयपुर के एक पांच सितारा होटल में यह हाई प्रोफाइल शादी होनी है. टीना, 13 साल बड़े अफसर को अपना हमसफर बनाने जा रही हैं. ऐसे में आइए IAS प्रदीप गवांडे की कुछ खास बातें जानते हैं.

प्रदीप मूल रुप से महाराष्ट्र के लातूर जिले के रहनेवाले हैं. उनका जन्म 9 दिसंबर, 1980 को महाराष्ट्र में हुआ था. वह एक सामान्य परिवार से आते हैं. शुरुआती पढ़ाई के बाद प्रदीप ने गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज औरंगाबाद से MBBS किया. फिर दिल्ली के कई टॉप हॉस्पिटल्स में काम किया. बाद में उन्होंने IAS बनने की ठानी.

Advertisement

प्रदीप ने दिल्ली में रहकर UPSC की तैयारी की. साल 2013 में उन्हें सिविल सेवा परीक्षा में सफलता मिल गई. उनका ऑल इंडिया रैंक- 478 था. इसका मतलब इस प्रोफेशन में वह टीना से सिर्फ 3 साल ही सीनियर हैं. प्रदीप को भी टीना की तरह ही राजस्थान कैडर मिला था. जिसके बाद वह राज्य में कई अहम पदों पर काबिज रहे.

प्रदीप, चूरू कलेक्टर के पद पर रह चुके हैं. फिर उन्हें राजस्थान स्किल डेवलपमेंट (Rajasthan Skill and Livelihoods Development Corporation) का एमडी बना दिया गया. बाद में वह पुरातत्व और संग्रालय विभाग (जयपुर) के डायरेक्टर बनाए गए. शादी के लगभग एक हफ्ते पहले ही प्रदीप को नई जिम्मेदारी मिली है. अब उनकी पोस्टिंग संयुक्त शासन सचिव, उच्च शिक्षा विभाग (जयपुर) में हो गई है. वहीं टीना डाबी राजस्थान सरकार के वित्त विभाग में संयुक्त सचिव पर काबिज हैं.

Advertisement

'प्रदीप की तरह मेरी मां की फैमिली भी मराठी'

टीना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि प्रदीप, मेरी तरह SC कम्युनिटी से हैं. मेरी मां और वो एक ही सब-कास्ट से हैं. उन्होंने तब कहा था कि एक बोनस ये भी है कि प्रदीप की तरह मेरी मां की साइड की फैमिली भी मराठी है. टीना ने कई बार सोशल मीडिया के जरिए प्रदीप के लिए अपने प्यार को इजहार किया है. एक बार तो उन्होंने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था- मुझे तुम्हारे डिंपल से बहुत प्यार है.

बता दें कि टीना की यह दूसरी शादी है. इससे पहले उन्होंने IAS अतहर आमिर खान से साल 2018 में शादी की थी. लेकिन साल 2020 में दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया. फिर तलाक हुआ. अब प्रदीप गवांडे और टीना की शादी हो रही है. इसके बाद 22 अप्रैल को एक ग्रैंड रिसेप्शन भी होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement