Advertisement

बेस्ट IAS कपल! देखें टीना डाबी-प्रदीप गवांडे की प्राइवेट लाइफ

UPSC टॉपर और चर्चित IAS अधिकारी Tina Dabi अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. एक बार फिर से वह चर्चा में हैं. वह IAS प्रदीप गवांडे से शादी करने जा रही हैं. दोनों की सगाई भी हो चुकी है. आइए तस्वीरों में देखते हैं IAS टीना डाबी और IAS प्रदीप गवांडे की निजी लाइफ...

अपने होने वाले पति के साथ IAS टीना डाबी. (फोटो साभार- टीना डाबी) अपने होने वाले पति के साथ IAS टीना डाबी. (फोटो साभार- टीना डाबी)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 04 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:24 AM IST
  • सेलिब्रेटी जैसी है टीना डाबी की पॉपुलरिटी
  • डाबी सोशल मीडिया पर रहती हैं एक्टिव

IAS Tina Dabi Life: UPSC टॉपर और चर्चित आईएएस टीना डाबी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. एक बार फिर से वह चर्चा में हैं. टीना डाबी अपने से 13 साल बड़े आईएएस अधिकारी प्रदीप गवांडे (IAS Pradeep Gawande) से शादी रचाने जा रही हैं. जहां टीना की ये दूसरी शादी है तो वहीं प्रदीप की यह पहली शादी है. टीना डाबी का मानना है कि जब जिंदगी हमें दूसरा मौका देती है तो क्यों ना हम उस मौके का इस्तेमाल कर आगे बढ़ें.

Advertisement

टीना डाबी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और उनकी पॉपुलरिटी भी किसी सेलिब्रेटी से कम नहीं हैं. हाल ही में उन्होंने अपने होने वाले पति के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. काफी लोगों ने सोशल मीडिया पर इस कपल को बेस्ट IAS कपल बताया है. आइए तस्वीरों में देखते हैं टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की प्राइवेट लाइफ...

आपको बता दें कि दिल्ली की रहने वाली टीना डाबी ने 2015 में यूपीएससी एग्जाम (UPSC Exam) में टॉप किया था, जबकि अतहर आमिर खान (Athar Aamir Khan) ने परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल किया था. इसके बाद 2018 में टीना और अतहर ने शादी कर ली.

हालांकि, उनकी शादी ज्यादा लंबी नहीं चल सकी और साल 2021 में उन्होंने आपसी सहमति से तलाक ले लिया. अतहर और टीना दोनों की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. 

Advertisement

 

 
वर्तमान में IAS टीना डाबी की पोस्टिंग राजस्थान वित्त विभाग में ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर है. टीना डाबी अब जिस आईएएस अधिकारी प्रदीप गवांडे से शादी करने जा रही हैं, वो राजस्थान आर्कोलॉजी एंड म्यूजियम डिपार्टमेंट में निदेशक हैं.

प्रदीप गवांडे और रिया डाबी, दोनों ही अपने निजी सोशल मीडिया अकाउंट से खास पलों की तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर करते रहते हैं.

इस फोटो को IAS टीना डाबी की बहन रिया डाबी ने शेयर किया है. इसमें रिया डाबी, टीना डाबी और प्रदीप गवांडे साथ घूमते दिख रहे हैं. 

 

पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो टीना डाबी ने दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में ग्रैजुएशन किया है. डाबी पहले ही प्रयास में सिविल सेवा परीक्षा में टॉप करने वाली पहली एससी कैंडिडेट रही हैं.

उनकी छोटी बहन रिया डाबी भी एक IAS ऑफिसर हैं. रिया ने UPSC एग्जाम में 15वीं रैंक हासिल की थी. वो भी अपनी बहन टीना की तरह राजस्थान में ही पोस्टेड हैं. 

 

डाबी के पिता जसवंत डाबी (Jaswant Dabi) BSNL में जनरल मैनेजर हैं, जबकि उनकी मां हिमानी डाबी ( Himani Dabi) पूर्व IES (भारतीय इंजीनियरिंग सेवा) ऑफिसर हैं.

22 साल की उम्र में UPSC एग्जाम क्लियर करने वाली टीना डाबी ने इसके लिए कड़ी मेहनत की थी. वह रोजाना 9 से 12 घंटे पढ़ाई करती थीं और एक निश्चित टाइम टेबल का पालन करती थीं.

Advertisement

इस बारे में खुद उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी थी. टीना एक बेहतरीन स्पीकर भी हैं. 2012 में वह युवा संसद की उपाध्यक्ष बनी थीं, जहां उनका प्रदर्शन उल्लेखनीय था. 

 
बता दें कि IAS टीना डाबी अपनी खूबसूरती को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उनके 15 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं. टीना अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत फोटोज और रील्स शेयर करती रहती हैं. IAS टीना की गिनती देश के पॉपुलर Bureaucrats में होती है. 

 

खबरों के मुताबिक प्रदीप गवांडे और टीना डाबी कोरोना के दौरान एक दूसरे से मिले थे. दोनों हेल्थ डिपार्टमेंट में एक साथ काम कर रहे थे. इसी दौरान दोनों एक दूसरे के करीब आए और मुलाकातों का सिलसिला चल पड़ा. देखते ही देखते मुलाकात प्यार में बदल गया और फिर सगाई भी कर ली.

टीना और प्रदीप की शादी 20 अप्रैल 2022 को होगी और वेडिंग रिसेप्शन 22 अप्रैल को होना है. शादी को लेकर टीना और प्रदीप दोनों ही बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं. एक दूसरे के साथ की फोटोज दोनों ने सोशल मीडिया पर शेयर कर इसका इजहार किया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement