13 बार फेल हुए, हर बार हौसले को बटोरा, फिर बने IAS, धमाल मचा रही है अफसर की Inspiring story
IAS failed 13 Times: जिंदगी में फेल होना अंत नहीं होता, बल्कि फेल होना काफी कुछ सिखाता है. एक IAS अधिकारी ने इस बात को चरितार्थ किया है. छत्तीसगढ़ कैडर के IAS अधिकारी अवनीश शरण का एक ट्वीट खूब सुर्खियां बटोर रहा है. उन्होंने अपने ट्वीट में बताया कि वह 13 बार फेल हुए थे. इसके बाद उन्होंने UPSC परीक्षा क्रैक की.
IAS अवनीश शरण छत्तीसगढ़ काडर के अधिकारी हैं (Credit: Twitter)
IAS who failed Thirteen Times: एक शख्स 13 बार फेल हुआ, लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी, हर बार बिखरे हुए हौसले को बटोरा और नए जोश के साथ अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए लगे रहे. आखिरकार वे अपने टारगेट UPSC को भेदने में कामयाब रहे और IAS बन गए.
इस अधिकारी ने ट्वीट कर बताया कि वो कब-कब और किन मौकों पर फेल हुए. IAS अधिकारी का ट्वीट अब वायरल हो गया है.
Advertisement
इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने अपने अनुभव भी शेयर किए. वहीं कई लोगों ने इसे प्रेरणादायक बताया है. जो लोग विभिन्न परीक्षाओं में सफल नहीं हो पा रहे हैं, उनके लिए यह ट्वीट रोशनी की एक नई किरण की तरह है.
आईएएस अवनीश शरण (IAS Awanish Sharan) 2009 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के अधिकारी हैं. आईएएस अवनीश शरण अक्सर कई प्रेरणादायक ट्वीट करते रहते हैं. लेकिन इस बार उन्होंने अपनी असफलता से जुड़ा किस्सा ट्वीट कर बताया. उन्होंने बताया कि वो 13 बार फेल हुए और फिर UPSC परीक्षा क्रैक की.
कब कब हुए फेल...
CDS : फेल
CPF: फेल
राज्य लोक सेवा आयोग: 10 से अधिक बार प्रारंभिक परीक्षा में फेल
UPSC सिविल सेवा परीक्षा :
1. प्रथम प्रयास में साक्षात्कार में फेल.
इस तरह 2+10+1= 13 बार वो फेल हुए.
Advertisement
वहीं, उन्होंने अपने ट्वीट में विभिन्न परीक्षाओं के अंक प्रतिशत की भी जानकारी दी. अवनीश शरण ने अपने ट्वीट में बताया, 10 वीं में 44.7%, 12वीं में 65% और ग्रेजुएशन में 60% अंक प्राप्त किए. हालांकि, अवनीश शरण ने दूसरे प्रयास में UPSC परीक्षा दी थी तो उनकी ऑल इंडिया रैंक 77 थी.
इससे पहले अवनीश शरण तब चर्चा में आए थे, जब उन्होंने अपनी 10वीं क्लास की मार्कशीट सोशल मीडिया पर शेयर की थी. 10वीं में IAS अवनीश की थर्ड डिवीजन आई थी.
कई यूजर्स ने बताई अपनी कहानी
इस ट्वीट के वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने अपनी कहानी उसी फॉर्मेट में शेयर की, जिस तरह अवनीश शरण ने शेयर की. वहीं कई लोगों ने कहा उन्हें इस ट्वीट से काफी आत्मबल है. निखिल श्रीवास्तव ने लिखा- TEDx को आपको बुलाना चाहिए, ताकि जो पर्सेंटेज को लेकर जो भ्रम बना हुआ है. वह कम से कम खत्म हो. वहीं कई अभ्यर्थी जो परीक्षाओं में फेल हुए, वो भी आईएएस अधिकारी अवनीश शरण की कहानी से काफी प्रभावित नजर आए.
Thanks sir ye sir krne k liye meri to RAS ka ek bar m pre clear nahi hone pr himmat tut gyi thi aisa lag rha tha ki mujhse nhi ho payega ab m ye exam nahi du but Aaj phir se himmat aa gyi. Thank you so much 🥰
@TEDx should call you on the stage. This percentage myth (stigma also) must be debunked.
— Nikhil Srivastava 🇮🇳 (@snikhil_social) July 22, 2022
सर आप से किसी ने यह कहा था क्या की फेल होने का मतलब है कि आप बड़े चीज के लिए बने हो, सर ऐसा क्या था आपके अंदर की अंत तक आप लगे रहे, इतनी दृढ़ता कैसे सर ?कैसे??🙏
आपके ट्वीट को आज मैं अपने डीपी में लगाऊंगा
कम से कम मुझे तो जरूर आत्मबल मिला है , मैं भी परीक्षाओं में फेल हो रहा...
10 वी 69 % हिंदी में फेल तो सब में फेल
10वी 49% पास
12 वी 75 % फेल
12 वी 39 % पासhttps://t.co/gc2Gbj3Uq7 Hons pass
MTS : फेल 2 नंबर से फैल
CCat Exam Fail
But me never give in my life ☺️😔👏🏻
— Ishwar Datt Agnihotri🇮🇳🇮🇳 (@DattAgnihotri) July 22, 2022
My journey
1970 10th: 47%
1973 12th :56.4%
CPMT 752 Rank
1975 BSc:60%
Mar 75 SSB IMA Rejected
Oct 75. -do-
Oct 75 Cleared Prelim CAPF
Mar 76 SSB IMA Selected
Oct 76 SSB IMA Selected
Oct 76 Cleared CAPF
Mar 77 joined BSF
May 77 Declined OTS
Aug 2015 Retd from BSF
— 🇮🇳 BN Sharma, IG (Retd) (@BholaNath_BSF) July 22, 2022
My journey
1970 10th: 47%
1973 12th :56.4%
CPMT 752 Rank
1975 BSc:60%
Mar 75 SSB IMA Rejected
Oct 75. -do-
Oct 75 Cleared Prelim CAPF
Mar 76 SSB IMA Selected
Oct 76 SSB IMA Selected
Oct 76 Cleared CAPF
Mar 77 joined BSF
May 77 Declined OTS
Aug 2015 Retd from BSF
— 🇮🇳 BN Sharma, IG (Retd) (@BholaNath_BSF) July 22, 2022