Advertisement

ICC World Cup 2023: विराट तोड़ेंगे सचिन का रिकॉर्ड... सच हुई 2012 में हुई ये भविष्यवाणी 

World Cup 2023: विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के दौरान अपना 50वां वनडे शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. साल 2012 से ही विराट की परफॉर्मेंस पर भरोसा रखने वाले एक शख्स का पोस्ट वायरल हो रहा है. शख्स ने एक भविष्यवाणी की थी जो सच हो गई है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST

भारत ने बुधवार को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. इसके साथ ही विराट कोहली अब वनडे इंटरनेशल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के दौरान अपना 50वां वनडे शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Advertisement

2012 में कर दी थी भविष्यवाणी

इस  सब के बीच साल 2012 से ही विराट की परफॉर्मेंस पर भरोसा रखने वाले एक शख्स का पोस्ट वायरल हो रहा है. दरअसल, जुलाई 2012 में, जब कोहली ने अपना 12वां एकदिवसीय शतक बनाया, तब शिजू बालंदन ने फेसबुक पर एक भविष्यवाणी की था. उन्होंने लिखा था कि कोहली 50 शतकों के मील के पत्थर तक पहुंच जाएंगे. कोहली के 33वें शतक तक शिजू अपनी पोस्ट को अपडेट भी करते रहे, जिसके बाद उनका दुखद निधन हो गया.

सच हुई शिजू की भविष्यवाणी

शिजू को श्रद्धांजलि देते हुए, उसके दोस्तों ने विराट के शतकों की गिनती जारी रखने का बीड़ा उठाया. शिजू की ये भविष्यवाणी आखिरकार बुधवार को सच हो गई. इस पोस्ट को खेल विश्लेषक जॉय भट्टाचार्य ने शेयर किया है.  ये पोस्ट तब किया गया था जब जुलाई 2012 में विराट ने अपना 12वां एकदिवसीय शतक बनाया था. अब यह पोस्ट 121k से अधिक बार देखे जाने के साथ वायरल हो गई है.  

Advertisement

बता दें कि कोहली ने कोहली ने 279वीं पारी में अपने 50 वनडे शतक पूरे किए हैं. कोहली ने लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर दो रन लेकर अपना शतक पूरा किया. कोहली ने 106 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया जिसमें आठ चौके और एक छक्का शामिल रहा. कोहली 113 गेंदों पर 117 रन बनाकर पवेलियन लौटे. कोहली को तेज गेंदबाज टिम साउदी ने आउट किया.

टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने वनडे में अपनी अब तक की सर्वश्रेष्ठ जीत दर्ज की. भारत अब इस फॉर्मेट में लगातार 10 मैच जीत चुका है. मैच की शुरुआत में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार खेला और कीवी टीम के सामने 398 रनों का लक्ष्य रखा. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने जो तूफानी शुरुआत टीम इंडिया को दिलाई उस लय को बैंटिंग करने आए सभी बल्लेबाजों ने बरकरार रखा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement