
ICC क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 का फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है. क्रिकेट प्रेमियों के बीच इसको लेकर खूब एक्साइटमेंट है. इस बीच इंटरनेश्नल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने रविवार को अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी विश्व कप 2023 फाइनल के लिए इंग्लैंड के रिचर्ड केटलबोरो और रिचर्ड इलिंगवर्थ को नियुक्त किया है.
अंपायर का नाम सुन बेचैन हुए फैंस
इस घोषणा से भारतीय प्रशंसकों में बेचैनी फैल गई है. ऐसे इसलिए क्योंकि रिचर्ड केटलबोरो टीम इंडिया से जुड़ी कुछ सबसे दुखद हार में अंपायर रहे हैं. ऐसे में लोग उन्हें इंडिया के लिए बैडलक मान रहे हैं.
रिचर्ड केटलबोरो की अंपायरिंग में हमेशा हारा इंडिया
रिचर्ड पिछले उन सभी आईसीसी ईवेंट्स में अंपायर रहे हैं जिसमें भारत को हार मिली है. इसमें से एक 2015 में वनडे वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल भी था, जिसमें भारत ऑस्ट्रेलिया से हार गया था. यही वजह है कि, जैसे ही यह घोषणा की गई कि रिचर्ड केटलबोरो विश्व कप के फाइनल मुकाबले में ऑन-फील्ड अंपायरों में से एक होंगे भारतीय क्रिकेट प्रेमी मानो टेंशन में आ गए.
एक ट्विटर यूजर ने लिखा- 'हे भगवान, यह आदमी अभी भी भारत में क्यों है? इसे अब तक अंग्रेजी टीम के साथ चले जाना चाहिए था, है ना?' एक अन्य ने लिखा - 'दिन इतना अच्छा जा रहा था कि अचानक मुझे पता चला कि ये आदमी वर्ल्ड कप फाइनल में अंपायर रहेगा.'
एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा- Richard Kettleborough को कोई तुरंत डिपोर्ट करो यार. एक अन्य ने लिखा- आईसीसी को इससे अच्छा कोई अंपायर नहीं मिलता क्या.
बता दें कि 19 नवंबर के इस फाइनल मैच में भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच टक्कर होगी. इसमें रिचर्ड केटलबोरो और रिचर्ड इलिंगवर्थ ही अंपायर रहेंगे. ग्रैंड फिनाले के लिए जोएल विल्सन थर्ड और क्रिस गैफनी (न्यूजीलैंड) चौथे अंपायर होंगे.
2003 में भारत को ऑस्ट्रेलिया से झेलनी पड़ी थी हार
ऑस्ट्रेलिया 8वीं बार फाइनल खेलने उतरेगी. जबकि भारतीय टीम का यह वर्ल्ड कप में चौथा खिताबी मुकाबला रहेगा. इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2003 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला गया था. यह खिताबी मुकाबला साउथ अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम को 125 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. तब भारतीय टीम की कमान दादा के नाम से मशहूर सौरव गांगुली के हाथों में थी. कंगारू टीम की कप्तानी रिकी पोंटिंग संभाल रहे थे.