Advertisement

कौन तेंदुआ, कौन जगुआर? तस्वीर ट्वीट कर IFS अफसर ने पूछा सवाल, मिले ऐसे जवाब

Leopard-Jaguar-Cheetah difference: तेंदुआ, जगुआर और चीता में पहचान को लेकर अक्‍सर लोग कंफ्यूज हो जाते हैं. IFS अधिकारी प्रवीन कासवान ने जगुआर और तेंदुआ का फोटो ट्वीट किया और लोगों से सवाल पूछा कि इन दोनों में अंतर कैसे करें? फिर तो कई यूजर्स ने इन दोनों जानवरों को देख जवाब दिए.

IFS प्रवीन कासवान ने तेंदुआ और जगुआर के बीच के अंतर पर सवाल पूछा (Credit: Twitter) IFS प्रवीन कासवान ने तेंदुआ और जगुआर के बीच के अंतर पर सवाल पूछा (Credit: Twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 28 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST

ट्विटर पर IFS अधिकारी ने तेंदुआ और जगुआर का फोटो शेयर किया. इसके बाद उन्‍होंने यूजर्स से पूछा कि आखिर इनमें कौन सा जगुआर है और कौन सा तेंदुआ? इसके बाद तमाम यूजर्स ने इन दोनों ही जानवरों पर पाए जाने वाले स्‍पॉट, पैटर्न, शरीर की बनावट के आधार पर इन्‍हें पहचानने का दावा किया. कई लोगों ने इस ट्वीट पर फनी जवाब भी दिए. 

Advertisement

आईएफएस प्रवीन कासवान (IFS Parveen Kaswan) ने ट्वीट में लिखा, 'देखते हैं कितने लोग इन्‍हें पहचान पाते हैं? इनमें कौन सा जगुआर है और कौन सा तेंदुआ? अन्‍य चीजों से इतर, पैटर्न इन दोनों जानवरों में सबसे बड़ा अंतर पैदा करते हैं.' प्रवीन कासवान के इस ट्वीट को सैकड़ों लोगों ने रीट्वीट किया है. वहीं, 6 हजार से ज्‍यादा लोगों ने इस ट्वीट को लाइक किया. 

इस ट्वीट के वायरल होते ही कई लोगों ने जानवरों को पहचानने की कोशिश की तो कई यूजर ऐसे थे, जिन्‍होंने इस ट्वीट पर लोटपोट कर देने वाले जवाब दिए.

संजय कुशवाहा ने जवाब में लिखा, 'पहला वाला तेंदुआ है, दूसरा वाला जगुआर. जगुआर के पैटर्न बड़े होते हैं और बीच में एक तिल भी होता है'.

 निशा राय ने लिखा, 'तेंदुआ के पैटर्न ज्‍यादा सॉलिड होते हैं, वहीं जगुआर की बॉडी पर बने पैटर्न/रोसेट आंतरिक तौर पर भी बने होते हैं. जगुआर तेंदुआ से ज्‍यादा भारी होता है.' 

गौरव सोलंकी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'सर जी आपने पढ़ा-पढ़ाकर याद करवा दिया है. इनर स्‍पॉट वाला जगुआर होता है, बिना इनर स्‍पॉट वाला तेंदुआ होता है. एक और यूजर ने लिखा कि सर इस चीज को आप कई बार पढ़ा चुके हैं. 

Advertisement

एक यूजर ने तो ऐसा जवाब दिया, जो बहुत ही फनी है. इस यूजर ने लिखा, 'सर अगर ये दोनों सामने आएं तो डिफरेंस करना है या भागना है?

तो ऐसे करें चीता, तेंदुआ और जगुआर में अंतर 

पर्यावरण और वन मंत्रालय ने नामीबिया से आने वाले चीतों के बाद एक ट्वीट किया था. इसमें चीता, तेंदुआ और जगुआर के बीच के अंतर को स्‍पष्‍ट किया था.

चीता: काले 'आंसू के निशान' के साथ छोटा, गोल सिर. आंशिक रूप से उभरे हुए पंजे, ठोस काले धब्‍बे.
तेंदुआ: अपेक्षाकृत छोटा, त्रिकोणीय सिर. छोटे घनी पैक वाली रोसेट. 
जगुआर: छोटी पूंछ, बड़ा गोल सिर. केंद्रीय स्‍थान के साथ बड़े रोसेट.  
 

वैसे IFS अधिकारी प्रवीन कासवान खुद भी कई मौकों पर यह तेंदुआ और जगुआर में अंतर को लेकर ट्वीट कर चुके हैं. उन्‍होंने कई बार इन जानवरों के बीच के अंतर को स्‍पष्‍ट किया है. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement