Advertisement

'गधा, गधा ही रहता है' इमरान खान ने खुद के बारे में ऐसा क्यों कहा?

पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह खुद को गधा बताते दिख रहे हैं. एक यूजर ने इसके बाद उन्हें बहुत हिम्मतवाला बता दिया.

सोशल मीडिया पर बना इमरान खान का मजाक (Credit- Reuters) सोशल मीडिया पर बना इमरान खान का मजाक (Credit- Reuters)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2022,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST
  • पाकिस्तानियों की बात कर रहे थे इमरान
  • इमरान बोले- मैं अंग्रेज तो बन नहीं सकता

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक पॉडकास्ट शो के दौरान खुद को ही गधा बता दिया. इसका एक छोटा सा क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग वीडियो करते हुए इमरान खान का मजाक उड़ा रहे हैं.

The Centrum Media (TMC) नाम के एक यूट्यूब चैनल के एक शो के दौरान इमरान खान पाकिस्तान और पॉलिटिक्स के बारे में बात कर रहे थे. वहां की मौजूदा स्थिति पर अपनी राय रख रहे थे. इसी दौरान देश छोड़ कर जाने वाले टैलेंटेड पाकिस्तानी लोगों को लेकर होस्ट ने इमरान से एक सवाल किया.

Advertisement

जवाब में इमरान ने खुद की नजीर देते हुए कहा, मैं भी 20-30 साल बाहर रहा. क्रिकेट खेलता था. लेकिन मैंने कभी यह फील नहीं किया... हालांकि मैं उस सोसाइटी का हिस्सा भी था. उन लोगों ने मेरा बड़ा वेलकम भी किया. बहुत कम ही लोगों को ब्रिटिशर्स अपनी सोसाइटी के अंदर इस तरह से एक्सेप्ट करते हैं. लेकिन मैंने कभी उसको अपना घर नहीं समझा. क्योंकि मैं पाकिस्तानी था.

इमरान ने आगे कहा- जो मर्जी मैं कर लूं, मैं अंग्रेज तो बन नहीं सकता. आप अगर गधे के ऊपर लकीरें डाल दें तो वह जेब्रा नहीं बन जाता. वह गधा, गधा ही रहता है...

इमरान खान के इंटरव्यू का यह छोटा सा क्लिप एक पत्रकार ने ट्विटर पर शेयर कर दिया. इसके बाद लोगों ने इमरान खान के खूब मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा- यह उनका (पाकिस्तान का) प्रधानमंत्री था. दूसरे यूजर ने लिखा- इमरान खान लेजेंड हैं. खुद को गधा बोला. वह बहुत हिम्मतवाला है. तीसरे यूजर ने लिखा- इमरान खान मानते हैं कि वह गधे हैं. ईमानदार शख्स!

Advertisement

बता दें कि हाल ही में इमरान खान के खिलाफ पाकिस्तानी संसद में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. काफी बवाल के बाद उन्हें कुर्सी छोड़नी पड़ी थी. जिसके बाद शहबाज शरीफ को पाकिस्तान का नया पीएम बनाया गया.

देखें पूरा वीडियो:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement