Advertisement

अजगर को समुंद्र में स्विमिंग - सर्फिंग कराना पड़ा महंगा, लगा लाख रुपये से ऊपर का जुर्माना!

ऑस्ट्रेलिया में एक व्यक्ति को अपने सांप को समुंद्र में सर्फिंग और स्विमिंग कराना महंगा पड़ गया है. सांप रखने का परमिट होने के बावजूद वाइल्डलाइफ ऑफिसर्स ने व्यक्ति पर मोटा जुर्माया लगाया है. कहा गया है कि ये सब जानवर को पब्लिक प्लेस में मिलने वाली पीड़ा से बचाने के लिए किया गया है.

 ऑस्ट्रेलिया में सांप का शौक एक आदमी को खासा महंगा पड़ गया है ऑस्ट्रेलिया में सांप का शौक एक आदमी को खासा महंगा पड़ गया है
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 18 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST

कुछ अलग करने या सबसे जुदा दिखने की चाहत में तमाम लोग अजीबो गरीब जानवर पाल लेते हैं. लेकिन ये जानवर कैसे इंसान के जी का जंजाल बनते हैं? कोई समझा हो न समझा हो ऑस्ट्रेलिया का हिगोर फ़िउज़ा नाम का व्यक्ति जरूर समझ गया होगा. फ़िउज़ा को उसका शौक भारी पड़ा है.अभी बीते दिनों ही उसने अपने पालतू अजगर को समुद्र में सर्फिंग कराई थी. जिसके बाद उसका वीडियो वायरल हुआ और अब उसपर 2,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब एक लाख सात हजार रुपये) से अधिक का जुर्माना लगाया गया है. फ़िउज़ा पर आरोप है कि वो सांप को पब्लिक के बीच लाया. 

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई अख़बारों में जो खबर छपी है. अगर उसे सच मानें तो ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट के हिगोर फ़िउज़ा ने अपने मोरेलिया ब्रेडली ब्रीड के अजगर, जिसे वो प्यार से शिवा कहता था, उसके साथ उसने सर्फिंग की. साथ ही उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. वीडियो वायरल हुआ तो इसपर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं आईं. 

न्यूज़ चैनल 9न्यूज़ से बात करते हुए फ़िउज़ा ने बताया कि सांप तैरने के लिए जाता है और फिर बोर्ड पर वापस आ जाता है, क्योंकि वीडियो में सांप पानी में दिखाई दे रहा है. इसपर फ़िउज़ा ने कहा है कि सांप बोर्ड पर आने के लिए लहर का इंतजार कर रहा था.मामले में फ़िउज़ा वन्यजीव प्रेमियों के निशाने पर है.

अपने आलोचकों को जवाब देते हुए उसने कहा है कि जिस तरह सांप पानी में तैर रहा था, ऐसा लग रहा था कि उसे पानी में मजा आ रहा है. वो जब तक लहरों पर रहा, उसने तब तक फुफकारा नहीं. भले ही अपने को सही साबित करने के लिए फ़िउज़ा ने तरह तरह के तर्क दिए हों लेकिन क्वींसलैंड के पर्यावरण और विज्ञान विभाग के वन्यजीव अधिकारीयों ने उसकी एक न सुनी. 

Advertisement

वो लगातार शिवा (मोरेलिया ब्रेडली ब्रीड के अजगर) के प्रति चिंतित थे. वाइल्ड लाइफ अफसर जोनाथन मैकडॉनल्ड्स ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि सांप स्पष्ट रूप से ठंडे खून वाले जानवर हैं, हालांकि वे तैर सकते हैं, लेकिन इसके बावजूद सरीसृप आमतौर पर पानी से बचते हैं.

मैकडॉनल्ड्स के अनुसार, 'अजगर को पानी बेहद ठंडा लगा होगा, और समुद्र में केवल समुद्री सांप ही होने चाहिए.' मैकडॉनल्ड्स ने ये भी कहा कि फ़िउज़ा के पास भले ही सांप को रखने का सही परमिट रहा हो, लेकिन उनके पास उसे अपनी संपत्ति से बाहर ले जाने का परमिट नहीं था, जिसके लिए उसपर 2,322 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का जुर्माना लगाया गया है.

फ़िउज़ा पर जुर्माना लगाने वाले अधिकारीयों की मानें तो ये कदम सिर्फ इसलिए उठाया गया है ताकि इस तरह से बाहर ले जाने से जानवर को किसी भी तरह का तनाव न हो, साथ ही उनके जीवन की रक्षा और उनका संरक्षण हो सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement