Advertisement

शॉपिंग के लिए गया था सुपरमार्केट, चमकी किस्मत, मिल गए 13 हजार 311 करोड़ रुपये...

फ्लोरिडा में एक शख्स की किस्मत चंद मिनटों में तब बदल गई जब वह खरीदारी के लिए सुपर मार्केट गया. यहां बस यूं ही अपना भाग्य आजमाने के लिए उसने एक लॉटरी टिकट खरीद लिया. उसे क्या मालूम था कि ये टिकट उसे रातों रात मालामाल कर देगा.

फ्लोरिडा में जैसे व्यक्ति की किस्मत बदली, उसने सभी को हैरत में डाल दिया है फ्लोरिडा में जैसे व्यक्ति की किस्मत बदली, उसने सभी को हैरत में डाल दिया है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST

व्यक्ति जैसा भी हो, वक़्त बदलता है और जीवन में एक बार जरूर उसके सितारे बुलंदी पर जाते हैं. किस्मत बदलने का एक अनूठा मामला अमेरिका से सामने आया है. जहां फ्लोरिडा में रहने वाले एक व्यक्ति के साथ कुछ ऐसा हुआ है जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल फ्लोरिडा में एक व्यक्ति ने मेगा मिलियंस लॉटरी जैकपॉट जीता है और वो अब $1.6 बिलियन डॉलर (13 हजार 311 करोड़) की प्राइस मनी पर अपना दावा करने के लिए सामने आया है.

Advertisement

मामले में दिलचस्प ये है कि, भारी भरकम ईनाम जीतने वाले इस व्यक्ति ने लॉटरी का टिकट, फ्लोरिडा में जैक्सनविले की एक पब्लिक्स सुपरमार्केट में खरीदारी के दौरान अपना भाग्या आजमाने के उद्देश्य से खरीदा. हालांकि अपने दावे में व्यक्ति ने थोड़ी देर कर दी है. बताया जा रहा है कि विनिंग टिकट के नंबर अगस्त की शुरुआत में निकाले गए थे. 

अमेरिका के कानून के तहत, लॉटरी या भारी भरकम प्राइस मनी के मामलों में विनर का नाम 90 दिनों तक गुमनाम रहना चाहिए. खैर फ्लोरिडा का ये मामला इसलिए भी ख़ास है क्योंकि यूएस लॉटरी के इतिहास में ये तीसरी बार हुआ है जब किसी को ईनाम में इतनी बड़ी रकम हासिल हुई है. इससे पहले नवंबर 2022 में एक अन्य व्यक्ति ने 2.04 बिलियन डॉलर की ईनाम राशि हासिल की थी.

Advertisement

फ़्लोरिडा मामले में विजेता को अब यह तय करना होगा कि क्या वे बहुत कम एकमुश्त राशि चाहते हैं या पूरी राशि को 30 वार्षिक भुगतानों में विभाजित करना चाहते हैं. वे चाहे जो भी चुनें, टैक्स के रूप में उन्हें लॉटरी मनी का एक बड़ा हिस्सा सरकार को देना होगा. 

लॉटरी मालिकों ने अभी इस बात का खुलासा नहीं किया है कि व्यक्ति ने कौन सा विकल्प चुना लेकिन जैसे पिछले मामले देखे गए हैं, लॉटरी में विजेता एकमुश्त रकम ही लेते हैं.बताते चलें कि मेगा मिलियंस अमेरिका के 45 राज्यों में खेला जाता है और इसे जीतना किसी भी व्यक्ति के लिए सपने से कम नहीं होता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement