Advertisement

मिलने थे इंश्योरेंस के 7 करोड़ रुपये, हुई एक गलती और महिला ने गंवा दिए पूरे पैसे 

कथित रूप से चोटिल एक महिला को उसके द्वारा की गई मौज मस्ती भारी पड़ी है. आयरलैंड में रहने वाली महिला ने  'क्रिसमस ट्री-थ्रोइंग' प्रतियोगिता में न केवल हिस्सा लिया. बल्कि उसे जीता. जिसके बाद जज ने उसके 7 करोड़ रुपये  के बीमा दावे को खारिज कर दिया है.

आयरलैंड की एक महिला को अपनी एक गलती की भारी कीमत चुकानी पड़ी है  आयरलैंड की एक महिला को अपनी एक गलती की भारी कीमत चुकानी पड़ी है 
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 01 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST

आयरलैंड में रहने वाली एक महिला को 'क्रिसमस ट्री-थ्रोइंग'  प्रतियोगिता में हिस्सा लेने, उसे जीतने और तस्वीरें क्लिक कराने के कारण करोड़ों की चोट लगी है. महिला द्वारा की गई हरकतों को देखकर कोर्ट ने उसके 820,000 डॉलर (लगभग 7 करोड़ रुपये) के बीमा दावे को खारिज कर दिया है.

बताया जा रहा है कि एक कार दुर्घटना में महिला को चोटें आई थीं जिसके बाद वो इंश्योरेंस क्लेम के लिए कोर्ट की क्षरण में गई थी.

Advertisement

36 वर्षीय कैमिला ग्रैबस्का ने एक बीमा कंपनी पर मुकदमा दायर किया था. मुकदमे में कैमिला की तरफ से कहा गया था कि उसकी पीठ और गर्दन पर लगी चोटों ने उसे पांच साल से अधिक समय तक किसी भी तरह का काम करने के लिए असमर्थ बना दिया.

इसके अलावा, कैमिला ने ये भी कहा था कि वह अपने बच्चों के साथ नहीं खेल पा रही थी. 2017 में जिस कार दुर्घटना में वह शामिल थी, उसके परिणामस्वरूप, कामिला ने दावा किया कि तब उसकी स्थिति बिल्कुल विकलांग जैसी हो गई थी.

अभी हाल ही में कैमिला की एक तस्वीर भी वायरल हुई जो अपने 'ग्राफ़िक नेचर' के कारण स्थानीय अखबारों में भी छपी. इस तस्वीर पर एक्शन लेते हुए लिमरिक हाई कोर्ट के जज कार्मेल स्टीवर्ट ने उसके इंश्योरेंस क्लेम के दावे को खारिज कर दिया.

बताते चलें कि वायरल तस्वीर में कैमिला 2018 में हुए एक चैरिटी कार्यक्रम में 5 फीट के क्रिसमस ट्री को फेंकते हुए नजर आई थी. 

Advertisement

द गार्जियन ने आयरिश इंडिपेंडेंट अखबार द्वारा प्रकाशित एक लेख के हवाले से लिखा कि जज ने अदालत में इस बात को कहा कि, यह एक बहुत बड़ा, प्राकृतिक क्रिसमस पेड़ है, और वह इसे बहुत ही तेज गति से फेंक रही है.

महिला का पेड़ को इस तरह से फेंकना खुद इस बात की पुष्टि करता है कि इंश्योरेंस क्लेम का दावा पूरी तरह से अतिरंजित था. उस आधार पर, मैं दावे को खारिज करने का प्रस्ताव करता हूं.  

क्रिसमस ट्री फेंकने की प्रतियोगिता जीतने के तुरंत बाद, कैमिला  ने कथित तौर पर डॉक्टरों से बात की. उसने दावा किया कि उसे इस हद तक दर्द हो रहा है कि अब वो किसी भारी बैग को भी नहीं उठा सकती, और उसने अपनी नौकरी छोड़ दी है.

कोर्ट को ये तक बताया गया कि उसे विकलांगता भुगतान भी मिला.

बीमा कंपनी के खिलाफ उसके कानूनी दावे ने अतीत और प्रत्याशित भविष्य की कमाई के नुकसान के लिए मुआवजे की मांग की. कैमिला ने कहा कि वह कभी-कभी आधे दिन तक अपना बिस्तर नहीं छोड़ पाती थी और दवा लाने के लिए भी वो अपने पति पर निर्भर रहती थी.

इसके अलावा, उसने अपनी चोटों के बारे में झूठ बोलने के आरोप का खंडन किया और अदालत को बताया कि वह 'सामान्य जीवन जीने की कोशिश कर रही थी'.

Advertisement

उसने इस बात पर जोर दिया कि क्रिसमस ट्री प्रतियोगिता में खुश दिखने के बावजूद, उसे अभी भी दर्द का अनुभव हो रहा है.

इसके अतिरिक्त, अदालत ने एक वीडियो भी देखा. उस वीडियो में कैमिला को एक पार्क में अपने कुत्ते को एक घंटे से अधिक समय तक प्रशिक्षण देते हुए दिखाया गया है.

आख़िरकार, कैमिला ग्रेबस्का के इंश्योरेंस क्लेम मामले को जज ने यह कहते हुए खारिज कर दिया कि दुर्घटना के बाद उसका व्यवहार उसकी चोटों से संबंधित दावों के साथ 'पूरी तरह से असंगत' था.

बहरहाल, इस मामले में महिला के साथ सही हुआ या फिर गलत कमेंट के जरिये हमें जरूर बताइये. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement