
कहते हैं न कि जब प्रकृति अपने ताव में होती है तो उसके आगे किसी का जोर नहीं चलता. आंधी- पानी आने या पहाड़ के दरकने पर बड़ी दुर्घटनाएं हो जाती है जिन्हें कोई नहीं रोक पाता. प्रकृति के ऐसे ही कहर का भयानक नजारा हाल में अमेरिका को नॉर्थ कैरोलीना में देखने को मिला जहां एक घर को समुद्र की लहरों ने मानो निगल ही लिया.
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. Jason Hornung नाम के शख्स ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया जिसमें दिख रहा है कि समुद्र से थोड़ी दूरी पर लकड़ी के बने एक घर को आगे तक बढ़ी समुद्र की लहरों ने अपनी चपेट में ले लिया.देखते ही देखते दो फ्लोर का घर पानी में समा जाता है. वीडियो बना रहे लोग नजारा देखकर चीख पड़ते हैं.
इस क्षेत्र में पिछले 4 सालों में ये समुद्र में बह जाने वाला सातवां घर है.इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है, जहां कई लोगों का कहना है कि तमाशा देखने की जगह इस घटना को रोका जा सकता था. इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई वायरल क्लिप में, समुद्र में बाढ़ आने पर लोग चिल्लाते दिख रहे थे. कुछ ही मिनटों में घर के नीचे का ढांचा टूट जाता है. फिर घर की पहली मंजिल का आधा हिस्सा समुद्र में डूब गया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान घर में कोई नहीं था और आसपास के लोग भी सुरक्षित थे. वीडियो को सोशल मीडिया पर लगभग 1.7 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. वायरल वीडियो के तहत, लोग समुद्र की शक्ति पर अपनी राय देने लगे. एक यूजर ने कैमरे के पीछे मौजूद शख्स से सवाल किया है कि उसने फिल्म बनाने के बजाय घर को क्यों नहीं बचाया.
कई लोगों ने सवाल किया कि कोई समुद्र के इतने करीब घर क्यों बनाएगा. वीडियो का दूसरा भाग भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसमें दिखाया गया है कि ढांचा समुद्र में आगे बह रहा है. हर बार जब कोई नई लहर आती है, तो घर थोड़ी और दूर चला जाता है.