
बीते दिनों ब्रिटेन के एक शहर के लोग उस वक़्त दहशत में आ गए. जब उन्होंने आसमान में अजीबोगरीब बादलों का संग्रह देखा. लोग इन बादलों को सर्वनाशकारी कह रहे थे और माना यही जा रहा था कि, ये बादल दिनों के अंत का संकेत दे रहे हैं. इन रहस्यमयी बादलों के विषय में रोचक तथ्य ये भी है कि इनका नाम झुके हुए स्तनों के नाम पर रखा गया है.
मामला यूके के प्रेस्टन का है. जैसे ही स्थानीय लोगों ने आसमान में अजीबोगरीब बादलों को देखा वो सकते में आ गए. वो ये समझ ही नहीं पा रहे थे कि वास्तव में क्या हो रहा था. तमाम लोगों में चर्चा इस बात को लेकर भी थी कि ये दृश्य दिनों के अंत का संकेत दे रहे हैं.
लैंकाशिर लाइव में छपी रिपोर्ट पर यदि यकीन किया जाए तो कहा यही गया है कि, शुक्र है कि बादलों ने प्रेस्टन के लोगों के लिए दुनिया के अंत का क्षण नहीं जगाया, बल्कि जैसा इन बादलों का नाम था लोग उसे सुनकर खुश ही हुए.
बताते चलें कि अभी बीते दिनों ही दोपहर के समय शहर पर 'मैमेटस' बादल मंडराते देखे गए. बादलों के इस समूह को लेकर दिलचस्प ये है कि इनका नाम लैटिन शब्द 'मम्मा' से लिया गया है, जिसका अर्थ है थन या स्तन. बादल के भीतर वायु अशांति के कारण वेदर बेस के नीचे से ठंडी हवा के गुबार निकलते हैं, यानी इसमें हवा नीचे की तरफ होती है और एक ढलान प्रभाव पैदा करती है.
प्रेस्टन के मौसम कार्यालय का कहना है कि 'मैमटस बादल सबसे असामान्य और विशिष्ट बादल संरचनाओं में से कुछ हैं, जिनमें बादल के बेस से थैलियों की एक श्रृंखला उभरती हुई दिखाई देती है. बताया ये भी गया है कि मैमटस फ़ॉर्मेशन्स का आकार व्यापक रूप से भिन्न हो सकता है. कभी इनमें उभार दिखेगा तो कभी हमें बादल के ऊपरी हिस्से से लटकी हुई लम्बी ट्यूब दिखेगी.
बहरहाल क्रिसमस से ठीक पहले इन बादलों का आ जाना अच्छा नहीं मन जा रहा है. मौसम कार्यालय ने नए साल के दौरान बर्फबारी और हिमपात के खतरे की चेतावनी दी है. कहा गया है कि 25 दिसंबर से 8 जनवरी के बीच ब्रिटेन में तेज हवाओं और बीच-बीच में बारिश के साथ भीषण बर्फ बारी हो सकती है.
मौसम कार्यालय से आई इस जानकारी के बाद लोगों का उत्साह ठंडा यूं ही पड़ गया था. इस बीच अब जबकि आसमान में अजीबोगरीब बादलों को देखा गया, लोग दुखी हैं. उनका मानना है कि पहले खराब मौसम और अब ये बादल उनका पूरा क्रिसमस का मजा चौपट कर देंगे.