
शायद कई लोगों ये अजीब लगे कि एक जानवर के बच्चे को एक हुकूमत इतनी तरजीह क्यों दे रही है, लेकिन यूके के वेल्स में एक सील के बच्चे का मृत पाया जाना बड़ी बात है. यह मामला तब और गंभीर हो गया, जब पता लगा कि समुद्र तट पर इसे किसी ने पत्थर से मारा है. वेस्ट वेल्स में पेम्ब्रोकशायर तट के एक हिस्से पर पुलिस को सील के एक बच्चे की लाश मिली. जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने इस सील पप हॉटस्पॉट पर अपनी गश्त बढ़ा दी है. पुलिस के इस एक्शन का मकसद पत्थरबाजों से सील के बच्चों की रक्षा करना और उन्हें सुरक्षा देना है.
यह सुनिश्चित करने के लिए कि पेम्ब्रोकशायर तट पर सील शांति के साथ अपने हैबिटेट में हैं, नेचुरल रिसोर्सेजवेल्स (एनआरडब्ल्यू) और डाइफेड-पॉविस पुलिस द्वारा पीडब्लूएल वाई व्राच, का नियमित दौरा किया जाएगा. क्योंकि ये जगह वाटर स्पोर्ट्स का केंद्र है. साथ ही इस जगह सील के काफी बच्चे भी जमा होते हैं, तो अक्सर ही यहां पत्थरों के जरिये लोगों को सील और उनके बच्चों को छेड़ते हुए देखा गया है.
बीते दिनों ही नेचुरल रिसोर्सेज वेल्स (एनआरडब्ल्यू) ने ये जानकारी दी थी कि इस क्षेत्र में विच्स काल्ड्रॉन नाम की एक गुफा के अंदर सील का एक पप मृत अवस्था में पाया गया है. साथ ही यहां विशाल मादा सील्स को भी लोगों ने कई बार देखा है. लोगों में इन जानवरों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से पेम्ब्रोकशायर तट पार्क प्राधिकरण ने जगह-जगह बोर्ड्स लगवाए हैं जिनमें इस बात का वर्णन है कि वो सील्स को बेमतलब में परेशान न करें.
सील्स संरक्षित जीव हैं इसलिए इस जगह पर लगातार उनके संरक्षण की दिशा में काम हो रहा है. ऐसे में जिस तरह मौज मस्ती के नाम पर पत्थरबाज इन्हें निशाना बना रहे हैं, यहां अथॉरिटी को डर है कि कहीं वो यहां से चली न जाएं. खैर, जानवरों से छेड़छाड़ कोई नयी बात नहीं है. भले ही लोग इन्हें परेशान करना अपनी शान समझते हों, लेकिन ऐसे प्रबंध जरूर होने चाहिए जिससे लोगों को सही सबक मिल सके.