Advertisement

भारत से ज्यादा खुश है पाकिस्तान, जानिए क्या है इसकी वजह

फिनलैंड, नॉर्वे, डेनमार्क, आईसलैंड इसमें क्रमश: टॉप पर हैं. खास बात ये है कि इन देशों को वास्तव में रहने लायक सबसे अच्छी जगह माना जाता है.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST

हम विश्व गुरु बनना चाहते हैं, लेकिन हम खुश नहीं है. यानी हमारा देश खुशी वाले देशों की कतार में पीछे तो था ही अब और पीछे हो गया है. World Happiness Report आ गई है और ये बताती है कि हमसे आगे पाकिस्तान है, खुशी के मामले में.

हमारा नंबर पहले 122वां था, लेकिन हम और नीचे आ गए हैं, खुश रहने के मामले में. 11 अंक नीचे आकर हमारा नंबर 133वां हो गया है. यूनाइटेड नेशन की ओर से 156 देशों की खुशियों की लिस्ट बनाई गई है और इसमें हमारा पड़ोसी पाकिस्तान और हमसे कहीं गरीब देश नेपाल भी हमसे आगे है.

Advertisement

पाकिस्तान इस लिस्ट में 75, भूटान 100 के पास (97वें नंबर पर), नेपाल 101 और बांग्लादेश 115वें नंबर पर है. अमेरिका इस लिस्ट में क्यों पीछे रह गया, तो आपको बता दें कि स्वास्थ्य समस्या, मोटापा, डिप्रेशन वहां तेजी से बढ़ा है और लोगों की खुशियां छिनने लगी हैं.

खुश रहो: जानिए कैसे व्यस्त रहने से मिलगी खुशी

इस लिस्ट के लिए पर कैपिटा जीडीपी, देश का सोशल सपोर्ट, स्वस्थ रहने की उम्मीद, फैसले लेने की आजादी और भ्रष्टाचार को लेकर माहौल वगैरह को आधार बनाया जाता है.  

फिनलैंड, नॉर्वे, डेनमार्क, आईसलैंड इसमें क्रमश: टॉप पर हैं. खास बात ये है कि इन देशों को वास्तव में रहने लायक सबसे अच्छी जगह माना जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement