Advertisement

बर्फीले तूफान में सीना ताने खड़ा भारतीय सैनिक, 10 लाख लोगों ने देखा VIRAL VIDEO

वीडियो को रक्षा मंत्रालय के उधमपुर, जनसंपर्क अधिकारी (PRO Udhampur, Ministry of Defence) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. जिसे अबतक 10 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं.

फोटो : Twitter/proudhampur फोटो : Twitter/proudhampur
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 10 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:41 AM IST
  • भारतीय सैनिक का वीडियो वायरल
  • लाखों लोगों ने देखा वीडियो
  • बर्फीले तूफान में खड़ा है सैनिक

मुश्किल से मुश्किल हालातों में भी चट्टान की तरह खड़े रहना है और डटकर उसका मुकाबला करना, इसका सबसे बड़ा उदाहरण है भारतीय सेना (Indian Army). इसकी एक बानगी खुद सेना द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में देखने को मिली. जिसमें भारतीय सेना का एक जवान कड़ाके की ठंड में बर्फीले तूफान के बीच अपनी ड्यूटी निभाता दिखाई देता है.

Advertisement

भारतीय सेना का ये जवान घुटने भर बर्फ में खड़े होकर देश की सरहद की निगरानी करता हुआ नजर आ रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो (Indian Army Viral Video) में देखा जा सकता है कि कैसे जांबाज भारतीय सैनिक बर्फीले तूफान में अपने हाथ में राइफल लेकर खड़ा है. तूफान इतना तेज है कि सैनिक के घुटने तक बर्फ जमा हो चुकी है. लेकिन बर्फ के थपेड़े भी उसे कर्तव्य पथ से डिगा नहीं सके. 

10 लाख लोगों ने देखा वीडियो

बता दें कि इस वीडियो को रक्षा मंत्रालय के उधमपुर, जनसंपर्क अधिकारी (PRO Udhampur, Ministry of Defence) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. जिसे अबतक 10 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. वीडियो को 50 हजार से ज्यादा लाइक्स, 11 हजार से अधिक रीट्वीट और हजारों कमेंट्स मिले हैं.

Advertisement

लोगों के इस प्यार को देखकर 9 जनवरी को @proudhampur ने लिखा- 'वह (सैनिक) सतर्क रहता है इसलिए नहीं कि वह सामने वाले (दुश्मन) से नफरत करता है, बल्कि इसलिए कि वह उससे प्यार करता है जो उसके पीछे (देशवासी) हैं. एक मिलियन व्यूज के लिए सभी का धन्यवाद. प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद.'

केंद्रीय मंत्री ने की तारीफ

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने भारतीय सैनिक के इस वीडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा- 'भारतीय सेना के सदा ऋणी रहेंगे.' हजारों यूजर्स ने सेना की तारीफ की है.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे जवान के घुटने तक बर्फ जमी हुई है फिर भी वो सीना ताने सरहद पर मुस्तैद खड़ा है. जिसने भी जवान का ये वीडियो को देखा भारतीय सेना को सैल्यूट किए बिना नहीं रह सका. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement