Advertisement

दुबई में रह रहे भारतीय ड्राइवर की लगी लॉटरी, चमक गई किस्मत

कहा जाता है कि जब भी देने वाला देता है तो छप्पर फाड़कर देता है, ऐसा ही कुछ हुआ भारत के एक शख्स के साथ, जो दुबई में रह रहे हैं. दरअसल दुबई में ड्राइवर का काम कर रहे जॉन वर्गिस अचानक करोड़पति बन गए हैं.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
मोहित पारीक
  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 9:55 AM IST

कहा जाता है कि जब भी देने वाला देता है तो छप्पर फाड़कर देता है, ऐसा ही कुछ हुआ भारत के एक शख्स के साथ, जो दुबई में रह रहे हैं. दरअसल दुबई में ड्राइवर का काम कर रहे जॉन वर्गिस अचानक करोड़पति बन गए हैं. वर्गिस केरल के रहने वाले हैं और उन्हें 12 मिलियन दिरहम की लॉटरी लगी है. बता दें कि भारतीय करेंसी में इसकी कीमत 21 करोड़ रुपये है.

Advertisement

बता दें कि जॉन 2016 में दुबई गए थे. वह तब से वहां एक प्राइवेट कंपनी में ड्राइवर का काम कर रहे थे. दुबई एयरपोर्ट पर मंगलवार को यह लॉटरी निकली थी. लॉटरी जीतने के बाद जॉन काफी खुश हैं. जॉन के मुताबिक मुझे लकी विजेता बनने पर विश्वास ही नहीं हुआ. इसके पहले जनवरी में ही एक केरल निवासी ने यूएई के अबू धाबी में 21 करोड़ की लॉटरी जीती थी. अबू धाबी में पिछले साल अक्टूबर में 10 भारतीय 1.8-1.8 करोड़ की लॉटरी जीत चुके हैं.

इंजीनियरिंग छोड़कर अब इस काम से लाखों रुपये कमा रहा है ये लड़का

लॉटरी जीतने के बाद उन्होंने बताया कि 'मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि मैं इतना बड़ा इनाम जीत गया हूं, अप्रैल फूल हाल ही में गया है. मुझे लगा कि मेरे दोस्त मिलकर मेरी टांग खींच रहे हैं. जो फोन आया था, वह भी मुझे फर्जी लगा'. पूरे कागज मिलने के बाद ही उन्होंने अपने घरवालों को बताया. जॉन ने कहा कि वो पैसे को चार दोस्तों में बांट देंगे, लेकिन सबसे पहले वह एक स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं. वह फिलहाल एक सामान्य फोन चला रहे हैं.

Advertisement

ट्रक ड्राइवर के बेटे गुरुराजा ने दिलाया भारत को पहला पदक

साथ ही उन्होंने बताया कि वो कुछ पैसे गरीबों को भी देंगे. बता दें कि इससे पहले कई भारतीयों ने दुबई में पैसे जीते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement