
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में रहने वाले एक भारतीय शख्स की किस्मत एक पल में पलट गई. जिस पर उसे खुद यकीन नहीं हो रहा है. ये शख्स फिलहाल दुबई में रहता है और ड्राइवर के तौर पर काम करता है. उसने 45 करोड़ रुपये जीत लिए हैं. शख्स का नाम मुनव्वर फिरोज है. उन्होंने यहां लॉटरी जीती है. उन्होंने 31 दिसंबर को बिग टिकट लाइव ड्रा में 20 मिलियन यूएई दिरहम का जैकपॉट पुरस्कार जीता है.
मुनव्वर के लिए नए साल की शुरुआत काफी खास हुई है. उन्होंने अपने नाम से लॉटरी के लिए जो टिकट खरीदा था, उसके लिए 30 लोगों ने मिलकर भुगतान किया था. अब जीत की रकम इन सभी लोगों में बांटी जाएगी. खलीजा टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, मुनव्वर बिग टिकट के लंबे वक्त से ग्राहक हैं.
वो बीते पांच साल से हर महीने लॉटरी का टिकट खरीद रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह अब भी यकीन नहीं कर पा रहे कि उन्होंने लॉटरी जीत ली है. मुनव्वर ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मुझे उम्मीद नहीं थी कि ऐसा होगा, इसलिए मैं अभी तक निश्चित नहीं हूं.'
उन्होंने आगे कहा, 'मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है और कुछ समय के लिए अपने विकल्पों पर विचार करने की जरूरत होगी.'
मुनव्वर के अलावा दस अन्य विजेताओं को करीब 22-22 लाख रुपये मिले हैं. इनमें भारतीय, फिलीस्तीनी, लेबनीस और सऊदी अरब के नागरिक शामिल हैं. गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, यूएई में और भी कई भारतीयों ने लॉटरी जीती है. 31 दिसंबर को सुथेश कुमार कुमारेसन नामक भारतीय शख्स ने भी लॉटरी जीती है. उन्हें करीब 2 करोड़ रुपये मिले हैं. सुथेश एतिहाद एयरवेज में इंजीनियर हैं और अबु धाबी में रहते हैं.