Advertisement

'बाइडेन को मारना चाहता हूं', भारतीय मूल के लड़के ने White House में मारी ट्रक से टक्कर, अरेस्ट

इस लड़के की पहचान 19 साल के साई वरशिथ कंडूला के तौर पर हुई है. उसने व्हाइट हाउस के पास लगे बैरियर्स पर ट्रक चढ़ा दिया है. कई आपत्तिजनक बयान भी दिए हैं.

गिरफ्तार लड़के ने कई आपत्तिजनक बयान दिए हैं (तस्वीर- Pexels/File Photo) गिरफ्तार लड़के ने कई आपत्तिजनक बयान दिए हैं (तस्वीर- Pexels/File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2023,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST

एक 19 साल के भारतीय मूल के लड़के को अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि लड़के ने व्हाइट हाउस के पास लगे बैरियर्स पर ट्रक चढ़ा दिया था. पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान साई वरशिथ कंडूला के तौर पर हुई है. उसने कुछ आपत्तिजनक बयान भी दिए हैं, जिनसे ऐसा प्रतीत होता है कि उसका इरादा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को नुकसान पहुंचाना था. 

Advertisement

पीटीआई ने मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया है कि, लड़के ने कहा कि वो बाइडेन को मारना चाहता है. वो किराए के ट्रक से व्हाइट हाउस में घुसने की कोशिश कर रहा था. उसने लाफयेत पार्क के उत्तर की तरफ सिक्योरिटी बैरियर्स पर ट्रक चढ़ा दिया. घटना सुबह 10 बजे से पहले की है.

घटना व्हाइट हाउस के गेट के काफी करीब हुई. पास मौजूद होटल को खाली कराना पड़ा. लोग इधर उधर भागने लगे. हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. कंडूला अमेरिका के मिसौरी के चेस्टरफील्ड का रहने वाला है. उसने सोमवार की रात ट्रक को किराए पर लिया था. वो यहां फ्लाइट से आया था. 

पकड़े जाने पर क्या बोला आरोपी?

दस्तावेजों में कहा गया है कि आरोपी लड़के ने गिरफ्तारी के बाद अधिकारियों को बताया कि वो बीते छह महीने से इस हमले की साजिश रच रहा था और एक 'ग्रीन बुक' में अपने प्लान दर्ज किए. उसने कहा कि 'उसका इरादा व्हाइट हाउस में दाखिल होना, सत्ता छीनना और देश का प्रभारी बनना था.' जब अधिकारियों ने पूछा कि तुम कैसे सत्ता हासिल करोगे? तो उसने कहा कि वो 'राष्ट्रपति को मार देगा और रास्ते में आने वाले लोगों को चोट पहुंचाएगा.'

Advertisement

उसके दोस्तों का कहना है कि वो काफी कम बोलता था.  एक दोस्त का कहना है कि उसके अनुसार, कंडूला और उसके परिवार के बीच कुछ गलत हुआ है. वो काफी शांत रहने वाला इंसान है. उसने कंडूला के नाजी समर्थक होने की बात भी खारिज कर दी. वो उसी अपार्टमेंट में कई साल से रहता है, जहां कंडूला अपने परिवार के साथ रहता है. जांच एजेंसी एफबीआई मामले की जांच में जुट गई है. जांचकर्ता मेंटल हेल्थ के एंगल पर भी ध्यान दे रहे हैं.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement