Advertisement

रेलवे कर्मचारी की रोबोट जैसी स्पीड! VIDEO देख दंग रह गए लोग

टिकट वेडिंग मशीन पर तैनात एक कर्मचारी का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जो 'रोबोट की रफ्तार' से यात्रियों को टिकट बनाकर दे रहा है.

ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन पर तैनात कर्मचारी (फोटो- ट्विटर) ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन पर तैनात कर्मचारी (फोटो- ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 01 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 10:27 AM IST
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
  • लोगों ने की बुजुर्ग कर्मचारी की तारीफ

ट्रेन यात्रा के लिए काउंटर से टिकट खरीदना काफी मुश्किल होता है. लोगों को घंटों लाइन में खड़ा होना पड़ता है. खासकर त्योहारों के टाइम पर, जब रेल यात्रियों की भारी भीड़ होती है. हालांकि, यात्रियों की सहूलियत के लिए तमाम स्टेशनों पर Automatic Ticket Vending Machine (ATVMs) लगाई गई हैं, लेकिन अत्यधिक भीड़ होने पर इसमें भी दिक्कत आती है. 

Advertisement

इस बीच टिकट वेडिंग मशीन पर तैनात एक कर्मचारी का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जो 'रोबोट की रफ्तार' से यात्रियों को टिकट बनाकर दे रहा है. वीडियो को @mumbairailusers नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. 

वीडियो के कैप्शन में लिखा है- 'भारतीय रेलवे में कहीं... यह आदमी इतनी तेजी से 15 सेकेंड में 3 यात्रियों को टिकट दे रहा है.' 

रेलवे कर्मचारी की रोबोट जैसी स्पीड!

इस रेलवे कर्मचारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें बुजुर्ग कर्मचारी ऑटोमेटिक वेंडिंग मशीन से ट्रेन टिकट बनाता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो के मुताबिक, उसने मात्र 15 सेकंड में ही 3 टिकट बना दिए. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे वो पैसेंजर से पैसे लेकर डेस्टिनेशन पूछता है और फिर फटाफट टिकट बनाकर उनके हाथ में थमा देता है.

Advertisement

कर्मचारी ये काम इतनी तेजी से करता है कि लोग कहने को मजबूर हो जाते हैं- 'आदमी है या रोबोट...' 

इस वीडियो को अबतक 9 लाख से अधिक व्यूज मिले चुके हैं. ट्विटर पर कई यूजर्स ने इस रेलवे कर्मचारी की तारीफ की है. एक शख्स ने कहा- इसके जैसे कर्मचारी और आ जाएं तो टिकट के लिए लाइन लगाने की समस्या से निजात मिल जाएगी. वहीं एक शख्स ने लिखा- उत्कृष्ट कार्य के लिए उसे पुरस्कृत किया जाना चाहिए. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement