Advertisement

'लड़कियों भारत मत आना...', कोलकाता रेप केस पर इंफ्लूएंसर के पोस्ट से मचा बवाल

कोलकाता के अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ हुई रेप और हत्या की दर्दनाक वारदात के विरोध में भारत की ही जानी मानी ट्रैवल इंफ्लूएंसर तान्या खानीजो (Tanya Khanijow)के एक ट्वीट पर बवाल मच गया है. दरअसल ,उन्होंने बाहर की लड़कियों को भारत न आने की सलाह दे डाली है.

फोटो- instagram@tanyakhanijow फोटो- instagram@tanyakhanijow
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST

हाल में कोलकाता के अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ हुई रेप और हत्या की दर्दनाक वारदात ने देश को एक बार फिर से हिलाकर रख दिया है. घटना के बाद से इसपर हर ओर चर्चा हो रही है और लड़कियों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं. इसी बीच भारत की ही जानी मानी ट्रैवल इंफ्लूएंसर तान्या खानीजो (Tanya Khanijow)के एक ट्वीट पर बवाल मच गया है. उन्होंने घटना के विरोध में लिखते हुए मानो दुनियाभर के लोगों के लिए भारत के खिलाफ एडवाइजरी ही जारी कर दी.

Advertisement

 

तान्या ने अपने ट्वीट में लिखा- 'भारत में औरतों की सुरक्षा का बुरा हाल है. विदेश में रह रही सभी महिला दोस्तों से मेरा गंभीर निवेदन है- यहां मत आइये जबतक कि हमारे नेता महिलाओं के लिए सुरक्षित वातावरण बनाने के मुद्दे को गंभीरता से नहीं लेते. किसी भी कीमत पर भारत न आएं.'

तान्या के पोस्ट पर लोग भड़क गए और उनपर देश को बदनाम करने का आरोप लगाने लगे. लोग कहने लगे कि आप मुद्दे को जनरलाइज कर रही हैं और पूरे देश को बदनाम कर रही हैं. @shantiswarup4u नाम की आईडी से एक यूजर ने लिखा- तुम्हें खुद को भारतीय कहने में शर्म आनी चाहिए. ये घटना देश के सबसे शांत राज्य में हुई है जहां कि मुख्यमंत्री भी एक महिला है. महिला की सुरक्षा को लेकर तुम पूरे देश को गाली नहीं दे सकती.

Advertisement

तान्या ने एक अन्य ट्वीट में लिखा- 'क्योंकि ऐसा ही है, जबतक हम ध्यान नहीं देंगे, मुझे नहीं लगता कि कुछ भी बदलेगा. मैंने खुद लगभग देश के हर हिस्से में शोषण झेला है.हमारा समाज महिलाओं के मामले में फेल है. जब तक कोई कड़ा एक्शन नहीं लिया जाएगा, हम सुरक्षित महसूस नहीं करेंगे.' तान्या लगातार उनके पोस्ट से भड़के लोगों को कमेंट्स का जवाब देती चली गईं.

तान्या ने लिखा- 'यह सिर्फ एक घटना नहीं है. किसी भी महिला से बात करें और मुझे यकीन है, ऐसी कोई महिला नहीं होगी जिसने ऐसा अनुभव न किया हो. मैं भी इसमें शामिल हूं. सुरक्षा मानक बहुत ख़राब हैं और यह भारत की समस्या है.' लोगों को तान्या का ये विरोध कतई पसंद नहीं आया. कई लोगों ने तो तान्या के सोशल मीडिया और यूट्यूब चैनल को बायकॉट तक करने की बात कह दी. वहीं कुछ ने कहा- इतनी परेशानी है तो तुम देश छोड़कर पाकिस्तान चली जाओ.

बता दें कि हाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में दरिंदगी और हैवानियत की सारी हदें पार कर दी गईं.नाइट ड्यूटी में महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया है. फिलहाल घटना के खिलाफ लोग सड़कों पर हैं. डॉक्टर के रेप-मर्डर के खिलाफ कोलकाता में जाती प्रदर्शन बुधवार रात को हिंसक हो गया.यहां 'रिक्लेम द नाइट' नाम से प्रदर्शन किया जा रहा था, तभी अचानक भीड़ पहुंची. भीड़ ने पहले वाहनों में तोड़-फोड़ की, फिर पुलिस पर पत्थर फेंके. इसके बाद भीड़ अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भी घुसी और यहां भी प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement