Advertisement

सऊदी अरब में चींटी के काटने से भारतीय महिला की मौत

विशेषज्ञों के अनुसार चींटियों की कुछ प्रजातियां जहरीली होती हैं. उनके काटने से किसी वयस्क की मौत तक हो सकती है.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST

सऊदी अरब की राजधानी रियाद में एक जहरीली चींटी के काटने से एक भारतीय महिला की मौत हो गई. खलीज टाइम्स ने मृतका के रिश्तेदारों के हवाले से बताया है कि केरल के अदूर निवासी सूसी जेफी (36) को 19 मार्च को उसके घर पर एक चींटी ने काट लिया था और तब से उनका इलाज चल रहा था.

मंगलवार को उनकी मृत्यु हो गई. विशेषज्ञों के अनुसार चींटियों की कुछ प्रजातियां जहरीली होती हैं. उनके काटने से किसी वयस्क की मौत तक हो सकती है.

Advertisement

अजीबोगरीब बाबा: पहनते हैं 14 kg सोने का गहना, 27 लाख की घड़ी

एक रिपोर्ट के मुताबिक, बुलेट चींटी और रेड फायर चींटी काफी खतरनाक होती हैं. बुलेट चींटी के काटने से 24 घंटे तक दर्द रहता है. बताया जाता है कि दुनियाभर में मौजूद चींटियों में बुलेट चींटी के काटने का दर्द सबसे अधिक होता है.

बुलेट चींटी के काटने से मौत भी हो सकती है. यह चींटी एक इंच तक लंबी होती है और पेड़ों पर पाई जाती है. ये चींटी तभी हमला करती है जब उन्हें खुद पर खतरा महसूस होता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement