Advertisement

लंदन की महंगी नौकरी! भारतीय महिला ने कहा- रोज ऑफिस जाना अफॉर्ड नहीं कर सकती

तरुणा का कहना है कि जब ऑफिस में जाकर भी वीडियो कॉल्स पर ही बैठना है तो घर से काम क्यों न किया जाए? उन्होंने इस बात पर भी सवाल उठाया कि पहले के कर्मचारियों को फ्री लंच, बोनस और ट्रैवलिंग जैसे फायदे मिलते थे, जबकि आज की पीढ़ी को ठंडी पिज्जा स्लाइस और वर्क-बीयर तक सीमित कर दिया गया है.

लंदन में रहने वाली तरूणा ने बताया कि रोज ऑफिस जाना कितना महंगा (Image Credit-@Taruna Vinaykiya/Linkdin)  लंदन में रहने वाली तरूणा ने बताया कि रोज ऑफिस जाना कितना महंगा (Image Credit-@Taruna Vinaykiya/Linkdin)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST

लंदन में रहने वाली भारतीय महिला तरुणा विनायकिया ने ऑफिस से काम करने को लेकर एक पोस्ट की है. जिसमें उन्होंने साफ कह दिया कि वह हफ्ते में 5 तो छोड़ो, 4 दिन भी ऑफिस नहीं जाएंगी. उनका कहना है कि लंदन की महंगी लाइफस्टाइल में पहले ही गुजारा मुश्किल हो रहा है, ऐसे में सफर पर अपनी आधी सैलरी बर्बाद नहीं कर सकतीं.

Advertisement

LEGO कंपनी में ग्लोबल इंफ्लुएंसर स्ट्रैटेजी मैनेजर के तौर पर काम करने वाली 25 साल की तरुणा ने लिंक्डइन पर अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने बताया कि एक अच्छी नौकरी के बावजूद हर महीने बिल भरने के लिए जूझना पड़ता है और घर खरीदना तो एक सपना ही बनकर रह गया है.

वीडियो कॉल्स पर ही बैठना है तो ऑफिस से काम क्यों

तरुणा का कहना है कि जब ऑफिस में जाकर भी वीडियो कॉल्स पर ही बैठना है तो घर से काम क्यों न किया जाए? उन्होंने इस बात पर भी सवाल उठाया कि पहले के कर्मचारियों को फ्री लंच, बोनस और ट्रैवलिंग जैसे फायदे मिलते थे, जबकि आज की पीढ़ी को ठंडी पिज्जा स्लाइस और वर्क-बीयर तक सीमित कर दिया गया है.

देखें पोस्ट

उनका ये बयान सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है और अब तक 6,000 से ज्यादा लोग इस पर रिएक्ट कर चुके हैं. कई लोग उनकी बातों से सहमति जता रहे हैं, तो कुछ इसे ऑफिस कल्चर में बदलाव की जरूरत बता रहे हैं.

Advertisement

आइये देखते हैं तरूणा के  पोस्ट पर सोशल मीडिया पर क्या आया रिएक्शन.

ज्यादातर लोग तरूणा की बात से सहमत नजर आए, लेकिन कुछ ने कंपनियों की मजबूरी का भी जिक्र किया. मैट नाम के एक यूजर ने जवाब में लिखा-50 साल की उम्र में, मैं आपकी हर बात से पूरी तरह सहमत हूं. उम्र चाहे जो भी हो, हमें हर दिन आर्थिक रूप से निचोड़ा जा रहा है. मेरी ट्रेन का किराया अब रोजाना £108 हो गया है, और मुझ पर हफ्ते में तीन दिन ऑफिस आने का दबाव डाला जा रहा है, सिर्फ इसलिए कि वहां जाकर अकेले बैठूं और हेडफोन्स लगाकर काम करूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement