
एक भारतीय महिला का चीन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. उसने चीन में लोगों के साथ बेहद गलत तरीके से बात की. उन लोगों से भी जो उसकी मदद कर रहे थे. एक शख्स ने महिला को अपनी विंडो सीट दी, जिसे वो 'चीनी भाई, इधर बैठने दे यार. चीनी भाई...' बोलती दिखी. वहीं एक अनजान महिला ने उसे सड़क पार कराने के लिए लिफ्ट दी, जिसे वो 'अरे तू चल ना' बोल रही थी. महिला की बदतमीजी को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स उसकी खूब आलोचना कर रहे हैं. इसका नाम ज्योति मल्होत्रा है. जो एक ट्रैवल व्लॉगर है. उसने चीन की अपनी इस यात्रा से जुड़े कई वीडियो यूट्यूब पर पोस्ट किए हैं.
ज्योति चीन की अलग-अलग लोकेशन पर घूमने गई थी. उसने शिकायत भी की कि कोई भी इस देश में अंग्रेजी नहीं बोलता है. उसके वीडियो के कुछ हिस्सों को कंपाइल कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @136Division नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसमें वो कई बार चीनी लोगों के साथ बदतमीजी से बात करती दिखती है. अपने इन तमाम वीडियो में वो चीनी लोगों की लंबाई और सस्ते मोबाइल फोन का मजाक उड़ाती है. वो लगातार हिंदी और अंग्रेजी भाषा में बोलती है, जिसे वहां के लोग समझ नहीं पाते. उसके अलग-अलग वीडियो में किए गए ऐसे व्यवहार को दिखाने के लिए उन्हें कंपाइल कर पोस्ट किया गया है. जहां उसे 1.6 मिलियन लोगों ने देख लिया है.
एक्स और यूट्यूब दोनों पर ही ज्योति मल्होत्रा की खूब आलोचना हो रही है. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि वो विदेश में बदतमीजी कर भारत की गलत छवि पेश कर रही है. एक यूजर ने लिखा, 'उसके दूसरे देशों की यात्रा पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए. यह कैसा बकवास व्यवहार है और बिना सहमति के सभी की रिकॉर्डिं करना.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'चीनी शख्स ने तुम्हें अपनी विंडो सीट देकर बहुत अच्छा व्यवहार किया, भले ही तुमने उससे काफी बेशर्मी से पूछा हो.'
वहीं तीसरा यूजर कहता है, 'ऐसे लोग पूरे भारतीय समुदाय के लिए कलंक हैं. देश के बाहर रहने वाले एक भारतीय के रूप में, मैं ऐसे घृणित लोगों के कारण भारतीयों को लेकर काफी अधिक नफरत देखता हूं. जब आप विदेश में होते हैं तो आप पूरे देश का प्रतिनिधित्व करते हैं. कृपया ढंग से व्यवहार करें.' चौथे यूजर का कहना है, 'वो सोच रही है कि वो लखनऊ में है.' ज्योति मल्होत्रा ने बाद में अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी है.