
कहते हैं, अगर जुनून हो तो इंसान कुछ भी कर सकता है. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ऐसे ही कुछ कर गुजरने वाले लोगों को पहचान देता है. हाल ही में भारत के एक शख्स का ऐसा ही हैरतअंगेज टैलेंट सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस टैलेंट ने उसे दुनियाभर में चर्चा का केंद्र बना दिया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो इन दिनों सभी को हैरान कर रहा है. वीडियो में एक शख्स को कतार में लगे टेबल फैन को अपनी जीभ से रोकते हुए देखा जा सकता है. यह नजारा जितना चौंकाने वाला है, उतना ही डराने वाला भी.
जहां आमतौर पर लोग पंखों के तेज घूमते ब्लेड से दूर रहने की सलाह देते हैं, वहीं यह शख्स अपनी जीभ के जरिये टेबल फैन के तेज पंखों को रोकते हुए दिखाई दे रहा है.
देखें वीडियो
कौन है ये शख्स
बता दें, इस शख्स का नाम भारत के क्रांति कुमार पनिकेरा, जिन्हें 'ड्रिलमैन' के नाम से जाना जाता है. उन्होंने अपनी इस प्रतिभा से गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. उन्होंने केवल 1 मिनट में 57 टेबल फैन के ब्लेड अपनी जीभ से रोककर ये अनोखा रिकॉर्ड कायम किया. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने अपने इंस्टा पेज पर इसका वीडियो शेयर किया.
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की होने लगी आलोचना
इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोग इसे 'अविश्वसनीय' और 'अद्भुत' बता रहे हैं, तो कुछ इसे 'जोखिम भरा' कहकर आलोचना कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये आदमी वाकई गजब है, लेकिन इसे करना खतरे से खाली नहीं है. वहीं, दूसरे ने लिखा कि क्या गिनीज रिकॉर्ड में अब अजीबोगरीब टैलेंट को जगह दी जा रही है?.
वहीं कुछ लोग इसे खतरनाक मानते हुए कह रहे हैं कि गिनीज बुक ऐसे पागलपन को अपने मंच पर जगह क्यों दे रहा है, यह जानलेवा भी हो सकता था. एक यूजर का कहना था कि ये वीडियो देखकर मैं सिहर गई, गिनीज बुक ऐसे कैसे लोगों को अपने मंच पर जगह दे रहा है?