Advertisement

Air Hostess Dance: एयर होस्टेस ने फ्लाइट में किया डांस, Video पर 13 मिलियन से अधिक व्यूज

Air Hostess Dance Video Viral: इंस्टाग्राम पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक एयर होस्टेस (Air Hostess) 'मानिके मगे हिते' (Manike Mage Hithe) सॉन्ग पर थिरकती हुई नजर आ रही है.  

एयर होस्टेस (फ़ोटो- स्क्रीन ग्रैब) एयर होस्टेस (फ़ोटो- स्क्रीन ग्रैब)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 08 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST
  • एयर होस्टेस का डांस वीडियो वायरल
  • 13 मिलियन से अधिक व्यूज मिले

श्रीलंका की सिंगर (Sri Lankan singer) योहानी दिलोका डी सिल्वा (Yohani Diloka De Silva) का 'मानिके मगे हिते' (Manike Mage Hithe) सॉन्ग सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो गया है. इसे 3 महीने के भीतर YouTube पर 91 मिलियन व्यूज मिले. नेटिज़न्स (Netizens) इस गाने की धुन पर डांस वीडियो (Video) और रील्स (Instagram Reels) बना रहे हैं. इस बीच इंस्टाग्राम पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक एयर होस्टेस (Air Hostess) फ्लाइट में इस गाने की धुन पर थिरकती हुई नजर आ रही है.  

Advertisement

इंस्टाग्राम पर _aayat_official अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है. जिसके मुताबिक, इंडिगो एयर होस्टेस (IndiGo Air Hostess) एक खाली फ्लाइट में Manike Mage Hithe सॉन्ग पर डांस कर रही है. ये डांस वीडियो इंटरनेट पर वायरल (Dance Video Viral) हो रहा है. इसे अबतक 13 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. 

इंस्टाग्राम अकाउंट के मुताबिक, जो युवती खाली फ्लाइट में एयर होस्टेस की ड्रेस में डांस कर रही है, उसका नाम आयत उर्फ़ आफरीन (Aayat Urf Afreen) है. फ्लाइट जिस वक्त खाली थी, तब उसने डांस किया, जिसे उसके एक सहयोगी ने रिकॉर्ड कर लिया. 

आफरीन ने अपने वीडियो के कैप्शन में लिखा- "लंबा पड़ाव और क्रू थोड़ा सा डांस न करें. इन प्यारे डांस स्टेप्स के लिए @jodianoorabh को धन्यवाद." वहीं वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उसपर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement