Advertisement

राष्ट्रपति भवन में गूंजा 'कुछ कुछ होता है...', इंडोनेशियाई मंत्रियों के परफॉर्मेंस ने जीता दिल; देखें वीडियो

शनिवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित रात्रिभोज में इंडोनेशियाई प्रतिनिधिमंडल ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' का गाना गाकर सबका दिल जीत लिया. यह गाना, जिसे उदित नारायण और अलका याग्निक ने गाया है, काजोल, रानी मुखर्जी और शाहरुख खान पर फिल्माया गया था.

राष्ट्रपति भवन में गूंजा 'कुछ कुछ होता है' (Image Credit-ANI) राष्ट्रपति भवन में गूंजा 'कुछ कुछ होता है' (Image Credit-ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:10 AM IST

भारत में 76वां गणतंत्र दिवस पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया. राष्ट्रपति सुबियांतो गुरुवार रात दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे, जहां विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.

राष्ट्रपति भवन में 'कुछ कुछ होता है' गाने की गूंज
शनिवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित रात्रिभोज में इंडोनेशियाई प्रतिनिधिमंडल ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' का गाना गाकर सबका दिल जीत लिया. यह गाना, जिसे उदित नारायण और अलका याग्निक ने गाया है, काजोल, रानी मुखर्जी और शाहरुख खान पर फिल्माया गया था.

Advertisement

वायरल हुआ वीडियो
ANI द्वारा शेयर किए गए इस खास पल के वीडियो में इंडोनेशियाई मंत्री पारंपरिक 'सोंगकोक' टोपी और सूट पहनकर इस गाने को गाते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

देखें वीडियो

शनिवार को इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुबियांतो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, जिसमें राजनीतिक, रक्षा और सुरक्षा संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा हुई. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने भारत और इंडोनेशिया के मजबूत संबंधों की प्रतिबद्धता जताई.

76वें गणतंत्र दिवस की झलक

गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और राष्ट्रपति सुबियांतो पारंपरिक बग्गी में बैठकर समारोह में पहुंचे. इस साल के कार्यक्रम में इंडोनेशिया की जेंडरंग सुलिंग चंका लोकानंता बैंड ने भी हिस्सा लिया. इंडोनेशियाई सैन्य अकादमी के 190 सदस्यीय इस बैंड ने अपनी अनुशासन और विरासत से दर्शकों को प्रभावित किया.

Advertisement


इंडोनेशियाई प्रतिनिधिमंडल के इस खास अंदाज ने भारतीयों के दिलों को छू लिया. सोशल मीडिया पर लोग इसे भारतीय संस्कृति और इंडोनेशियाई संबंधों का खूबसूरत संगम बता रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement