Advertisement

सीरिया में महंगाई का कहर... एक कप कॉफी के लिए देना पड़ता है नोटों का 'गट्ठर'

ट्रेवल ब्लॉगर इलोना करफिन ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम वीडियो में सीरिया के हालात बयां किए.  उन्होंने बताया कि हालात इतनी खराब हो चुकी है कि लोग अब पर्स रखना छोड़ चुके हैं, क्योंकि सामान खरीदने के लिए नोटों के बंडल देने पड़ते हैं.

सीरिया में महंगाई का ये आलम-(Image Credit-@Isaintjames) सीरिया में महंगाई का ये आलम-(Image Credit-@Isaintjames)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:44 AM IST

सीरिया, जो कभी सभ्यता और इतिहास का प्रतीक था, आज गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है. हाल ही में राष्ट्रपति असद के देश छोड़ने और तख्तापलट के बाद यह संकट और गहरा गया है. गृहयुद्ध, अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों और वैश्विक अलगाव ने देश को महंगाई के ऐसे जाल में फंसा दिया है कि आम नागरिकों के लिए रोजमर्रा की जिंदगी मुश्किलों से भरी है.

Advertisement

वायरल वीडियो ने दिखाया सीरिया के हालात
ट्रेवल ब्लॉगर इलोना करफिन ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम वीडियो में सीरिया के हालात बयां किए.  उन्होंने बताया कि हालात इतनी खराब हो चुकी है कि लोग अब पर्स रखना छोड़ चुके हैं, क्योंकि सामान खरीदने के लिए नोटों के बंडल देने पड़ते हैं.

एलेना ने यह भी बताया कि यहां के रेस्टोरेंट में मेन्यू में कीमतें नहीं लिखी होतीं, क्योंकि कोई भी कीमत स्थिर नहीं है. विदेशी ब्रांड्स ने भी सीरिया से अपने उत्पाद हटाए हैं, और स्थानीय उत्पादों पर ही नागरिक निर्भर हैं.

देखें वायरल वीडियो

मुद्रा संकट ने बढ़ाई मुश्किलें


सीरिया के आर्थिक संकट की जड़ उसकी मुद्रा, सीरियन पाउंड, की भारी गिरावट में है. एक समय था जब 1 अमेरिकी डॉलर 50 सीरियन पाउंड के बराबर था, लेकिन आज यह दर 15,000 पाउंड प्रति डॉलर तक पहुंच गई है. हालात इतने बदतर हो गए हैं कि एक कप कॉफी की कीमत 25,000 सीरियन पाउंड हो गई है.

Advertisement


इस वीडियो को 10 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लोगों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं. एक यूजर ने लिखा, 'यह देखना दिल तोड़ने वाला है कि एक देश इस स्थिति में पहुंच गया है.' वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ऐसे हालत में जीने की कल्पना भी नहीं की जा सकती.'

कई लोगों ने अंतरराष्ट्रीय मदद की कमी पर सवाल उठाए हैं. एक ने कहा, 'दुनिया को सीरिया के पुनर्निर्माण में अधिक मदद करनी चाहिए.' वहीं, कुछ ने सीरियाई लोगों की मजबूती की सराहना करते हुए लिखा, 'इतनी मुश्किलों के बावजूद वे जीने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement