Advertisement

'मां का क्रेडिट कार्ड लो और...' 12 साल के बच्चों को जुआ खेलना सिखा रहा इंफ्लुएंसर, भड़के लोग

हाल में एक शख्स ने 12 साल के बच्चों के लिए ऑनलाइन गैंबलिंग से जु़ड़ा कंटेंट बनाने वाले एक इंफ्लूएंसर के पोस्ट पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने एक क्लिप शेयर कर छोटे बच्चों के माता पिता को सावधान किया है.

फोट- instagram@harjgahley फोट- instagram@harjgahley
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 10:46 AM IST

सोशल मीडिया पर लोग कुछ भी करने लगे है. इंस्टाग्राम रील्स पर कई बार ऐसा कंटेंट देखने को मिल जाता है जो कि छोटे बच्चों के सामने पड़ जाए तो बड़ा रिस्क हो सकता है. हाल में एक शख्स ने ऐसा ही कंटेंट बनाने वाले एक इंफ्लूएंसर के पोस्ट पर सवाल उठाए हैं. 

इंस्टाग्राम यूजर हर्ज गाहले ने एक क्लिप शेयर किया है जिसमें एक अन्य इंफ्लूएंसर अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर कमेंट पढ़ता है- 'मैं 12 साल का हूं, ऑनलाइन गैंबलिंग सीखना चाहता हूं लेकिन पता नहीं कैसे करूं.' अब वह इस कमेंट पर जवाब देते हुए कहता है- 'तुम्हें 12 साल पहले ये सब शुरू करना चाहिए था, खैर... अब एक काम करो- अपनी मां का क्रैडिट कार्ड लेकर $250 लोड करो'. वीडियो यहां रुक जाता है.

Advertisement

इस क्लिप पर गाहले कहते हैं- 'देखिए आपके बच्चों पर इसका भयंकर असर पड़ सकता है.आपको ऐसे कंटेंट से सावधान रहना होगा. ऐसे इंफ्लूएंसर्स आपके बच्चों को गलत फैसले लेने पर मजबूर कर सकते हैं.'

3.6 लाख से अधिक बार देखे गए इस वीडियो को करीब 4,500 लाइक्स मिले हैं. इसपर लोगों के मिक्स रिएक्शन आए हैं. एक यूजर ने कहा- 'इस बकवास के लिए शख्स पर केस किया जाना चाहिए.' हालांकि कुछ लोगों ने कहा कि 'वीडियो में इंफ्लूएंसर कमेंट करने वाले 12 साल के बच्चे पर व्यंग्य कर रहा है न कि वह सच में ऐसा कुछ सिखा रहा है.' इसपर गाहले ने कहा कि- 'अगर ऐसा है भी तो  क्या छोटे बच्चे ये व्यंग्य समझ पाएंगे, वो तो इंफ्लूएंस हो जाएंगे.'

एक ने कहा, 'वीडियो व्यंग्य ही लग रहा है, लेकिन जुआ खेलना बच्चों के लिए बहुत बड़ी बात है. इंटरनेट के साथ सही नियम कानूनों को लागू नहीं किया जा रहा है. बच्चों के लिए जुए को बढ़ावा देना बढ़ता जा रहा है.' एक यूजर ने कहा कि 'अगर 12 साल का बच्चा व्यंग्य को नहीं समझ सकता है तो यह माता-पिता की गलती है. मां बाप को सही से पालन पोषण करना चाहिए.' एक यूजर ने कहा- सच तो ये है कि आज बच्चों के हाथ में मोबाइल और सोशल मीडिया दोनों का ही होना ठीक नहीं है.

Advertisement

बता दें कि ये क्लिप शेयर करने वाले  हर्ज गहले के 4,378 फॉलोअर्स हैं. वह गैंबलिंग सपोर्ट प्रोजेक्ट के एमडी हैं. ये एक संगठन है जो जुए की समस्या वाले लोगों को सहायता प्रदान करता है.

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement