Advertisement

नई कार में सवार हो पिता को सरप्राइज देने पहुंची इंस्‍पेक्‍टर बेटी, दिल छू लेगा वीडियो

हीरा अली (Hira Ali, Pakistan) कस्‍टम में इंस्‍पेक्‍टर हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो में ऐसा दावा किया जा रहा है कि वो अपनी नई कार में पिता से मिलने पहुंचती हैं. बेटी को वर्दी में देख पिता भी खुश हो जाते हैं. हीरा ने इस पूरे मोमेंट को एक वीडियो में रिकॉर्ड किया.

हीरा अली पाकिस्‍तान कस्‍टम में इंस्‍पेक्‍टर हैं (Instagram) हीरा अली पाकिस्‍तान कस्‍टम में इंस्‍पेक्‍टर हैं (Instagram)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 30 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:13 AM IST
  • हीरा ने इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट किया वीडियो
  • पाकिस्‍तान कस्‍टम में कार्यरत है महिला

पाकिस्‍तान कस्‍टम में हाल में भर्ती हुई एक महिला इंस्‍पेक्‍टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां वो अपने पिता से वर्दी में मिलने पहुंचती हैं. बेटी को वर्दी में देख पिता इमोशनल हो जाते हैं. दावा है कि महिला इंस्‍पेक्‍टर अपनी नई कार से पिता से मिलने पहुंचीं, बेटी को देखने के बाद पिता ने दिल छू लेने वाला रिएक्‍शन दिया.  

Advertisement

बता दें कि हीरा अली (Hira Ali) पाकिस्‍तान कस्‍टम में इंस्‍पेक्‍टर के पद पर कार्यरत हैं. हालिया इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट के मुताबिक- मई में उनकी जॉइ‍निंग हुई थी. जब उनकी जॉइनिंग हुई तो उन्‍होंने यूनिफॉर्म पहनकर एक पोस्‍ट किया था- मेहनत का फल मिल गया है, नई शुरुआत हो गई है. 

लेकिन, अब वो चर्चा में अपने हालिया वीडियो को लेकर हैं. dailypakistan.com की रिपोर्ट के मुताबिक, वह अपने पिता के पास नई कार लेकर पहुंचीं. इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर जो वीडियो उन्‍होंने पोस्‍ट किया, वो बेहद खास है. इस वीडियो का कैप्‍शन था- 'अब्‍बू का रिएक्‍शन रिकॉर्ड करने जा रही हूं.'

वीडियो में वो कार चलाती दिख रही हैं. कुछ देर कार चलाने के बाद वो अपने पिता के पास पहुंचती हैं. पिता के पास पहुंचकर वो उन्‍हें सैल्‍यूट करती हैं. हीरा के पिता भी प्‍यार से उन्‍हें दुलारते हैं. इस पूरे मोमेंट की उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम रील बनाई. रील के बैकग्राउंड में 'मिट्टी की गुड़‍िया न समझे कोई....' सॉन्‍ग चल रहा है. वहीं, हीरा की इस नियुक्ति को पाकिस्‍तानी लोग महिला सशक्तिकरण से जोड़कर भी देख रहे हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement