Advertisement

देर रात Instagram पर देखा और प्यार हो गया, कपल ने की शादी!

चार साल बाद उनकी पहली मुलाकात इंस्टाग्राम लाइव के दौरान हुई. लड़का लाइव था और लड़की उसे देख रही थी. दोनों में रात में ही बात शुरू हो गई और लड़के ने लड़की को प्रपोज कर दिया. लड़की ने भी हामी भरी और बात शादी तक पहुंच गई. अब दोनों हंसी-खुशी जिंदगी बिता रहे हैं.

मिट्ठू और नितेश की जोड़ी (Pic- Youtube) मिट्ठू और नितेश की जोड़ी (Pic- Youtube)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 12 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST

सोशल मीडिया ने एक कपल को हमेशा के लिए साथ ला दिया. दोनों ने शादी भी कर ली. इससे पहले दोनों स्कूल में मिले थे. लेकिन फिर 4 साल तक उनका मिलना-जुलना बंद रहा. वे अपनी-अपनी जिंदगी में खुश थे. लेकिन एक रात इंस्टाग्राम पर लड़का लाइव आ गया और इसके बाद 'मिट्ठू' उसकी जिंदगी में आ गई. 

यूट्यूब पर Struggle Life Channel को दिए इंटरव्यू में मिट्ठू और नितेश नाम के कपल ने अपनी लव स्टोरी शेयर की है. मिट्ठू ने बताया कि जब वो स्कूल पढ़ने जाती थीं तो अक्सर नितेश वहां आते थे. उनकी थोड़ी-बहुत बात हो जाती थी. लेकिन तब कोई फीलिंग्स नहीं थी. 

Advertisement

जब स्कूल खत्म हुआ तो उनकी मुलाकात होनी बंद हो गई. करीब चार साल तक वो नहीं मिले. लेकिन एक रोज उनकी मुलाकात इंस्टाग्राम पर हो गई. मिट्ठू कहती हैं कि उस रात नींद नहीं आ रही थी. तभी नितेश इंस्टाग्राम पर लाइव आ गए. वो रात में दोस्तों संग एन्जॉय कर रहे थे. 

नितेश के लाइव को देखने वालों में सिर्फ मिट्ठू ही थीं. नितेश मिट्ठू को पहचान गए. उन्होंने फौरन मिट्ठू को मैसेज किया. कुछ ही देर में मिट्ठू ने भी रिप्लाई किया और दोनों की बातें होने लगीं. 

रात 3 बजे तक उनकी बातें हुईं

मिट्ठू ने मैसेज में पूछा कि इतनी रात में क्या हो रहा है. जवाब में नितेश ने कहा कि बस घर जा ही रहा हूं. इसके बाद जब तक नितेश घर नहीं पहुंच गए तब तक उनकी बातें होती रहीं. उस रोज रात 3 बजे तक उनकी बातें हुईं. 

Advertisement

दिलचस्प बात ये है कि नितेश ने रात में ही मिट्ठू को प्रपोज कर दिया. इसके दो दिन बाद मिट्ठू का जवाब आया और जवाब 'हां' में था. दोनों ने तय कर लिया कि वे गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड बनकर नहीं रहेंगे, बल्कि शादी करेंगे. उन्होंने अपनी फैमिली को इसके बारे में बताया. फैमिली भी मान गई. हालांकि, शादी होने में तीन साल लग गए. 

आज मिट्ठू और नितेश हंसी-खुशी जीवन व्यतीत कर रहे हैं. उनका एक यूट्यूब चैनल भी है. जिसमें वो अपनी डेली लाइफ से जुड़ी बातें शेयर करते रहते हैं. गौरतलब है कि बैन होने से पहले टिकटॉक पर मिट्ठू के लाखों फॉलोअर्स थे. उनका एक डांस वीडियो भी खूब वायरल हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement