Advertisement

'एक थप्पड़ मारूंगी न', लड़की को आया फर्जी पुलिस का कॉल- कंप्रोमाइज करो वरना...

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में चरनजीत नाम की लड़की खुद को दिल्ली पुलिस का इंस्पेक्टर बताने वाले एक कॉलर से बात करती नजर आ रही हैं. वह वीडियो में अस स्कैम का पर्दाफाश करती है.

फोटो- Instagram@charannshernii फोटो- Instagram@charannshernii
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 6:58 AM IST

ऐसा दौर चल रहा है, जब साइबर और ऑनलाइन स्कैम हर दिन बढ़ते जा रहे हैं जो इतने खतरनाक हैं कि इसमें इंसान बुरी तरह फंस जाता है. स्कैमर्स लूट कि लिए ऐसी नई- नई तरकीबें निकाल रहे हैं कि अच्छे खासे लोग झांसे में आ जाएं.हाल में एक महिला के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. चरनजीत नाम की महिला ने ऐसे फेक कॉल को वीडियो में रिकॉर्ड कर लिया.

Advertisement

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में चरनजीत खुद को दिल्ली पुलिस का इंस्पेक्टर बताने वाले एक कॉलर से बात करती नजर आ रही हैं. कॉल करने वाले का आरोप है कि उसकी 'बहन', जिसका नाम चरनजीत कौर है, को एक मंत्री के बेटे को ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और हम उसे दिल्ली के सदर थाने ले जा रहे हैं.

चरनजीत ये सुनकर समझ जाती है कि ये एक स्कैम कॉल है. इसके बाद वह घबराने का नाटक करती है तो कॉलर कहता है - आप 20-30 हजार में कंप्रोमाइज करो वरना हम इसे थाने ले जा कर रहे हैं.

चरनजीत आगे कहती हैं- आप एक बार मेरी चरनजीत से बात तो कराओ. इसपर शख्स कहता है- वह बात नहीं करना चाह रही. आप ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करो तो हम इसे छोड़ेगे. इसके बाद चरनजीत कहती है- एक थप्पड़ मारूंगी न...मैं ही हूं चरनजीत. स्कैमर फिर भांडा फूटने पर फोन रख देता है.

Advertisement

अजीब बात ये है कि कॉल पर दिख रही फोटो एक पुलिसकर्मी की है जिससे कि किसी को बेवकूफ बनाने में आसानी हो.

चरनजीत ने इंस्टाग्राम पर इसका पूरा वीडियो शेयर किया है.इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है-'देखिए कैसे ये स्कैमर्स ऐसी डरावनी स्थिति पैदा करके लोगों को लूटते हैं.फोन नंबर पर पुलिस की डीपी देखकर लोग बहुत डर जाते हैं.जल्दबाजी में पैसा ट्रांसफर कर देते हैं और फ्रॉड का शिकार हो जाते है.

मुझे इस स्कैम के बारे में पहले से पता था इसलिए मैं बच गई.इसे दोस्तों और परिवार को शेयर करें ताकि वे ऐसे स्कैम से बच सकें.' चरनजीत के वीडियो तेजी से वायरल हो गया और लोग उसपर ढेरों कमेंट करने लगे. कई लोगों ने बताया कि ऐसा ही कुछ उनके साथ भी हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement