Advertisement

'न गोली न तलवार से, बंदा डरता है तो बापू की मार से', 9 साल के बच्चे का Video वायरल

बांदा में रहने वाले 9 साल के विवेक कुमार का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है. इसमें वह फिल्मी स्टाइल में डायलॉग बोलता दिखा, जिसके सुनकर हर कोई हैरान है. विवेक के इस डायलॉग पर इंस्टाग्राम पर कई रील्स (Instagram Reels) भी बन रहे हैं.

विवेक कुमार का वीडियो वायरल. विवेक कुमार का वीडियो वायरल.
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा,
  • 12 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST

यूपी के बांदा से एक 9 साल के बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है. इसमें वह फिल्मी स्टाइल में डायलॉग मारता नजर आया है. बच्चे का नाम विवेक कुमार है. वह बांदा के एक स्कूल में तीसरी कक्षा का छात्र है. वायरल वीडियो में विवेक ''न गोली से न तलवार से, बंदा डरता है तो बापू की मार से" कहता नजर आ रहा है. साथ ही उस वीडियो में बच्चे ने इंग्लिश में अपना और स्कूल का नाम भी बताया. विवेक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को खूब भा रहा है.

Advertisement

उसके बोलने का स्टाइल कुछ ऐसा है कि लोग तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहे. 9 साल के विवेक का टैलेंट देख हर कोई हैरान है. 'आज तक' से बातचीत में विवेक ने बताया कि वह सीएम बनना चाहता है. अगर सीएम नहीं बन सका तो डीएम जरूर बनेगा. भागवत प्रसाद मेमोरियल स्कूल में पढ़ने वाले विवेक के टीचरों ने बताया कि विवेक काफी टैलेंटेड बच्चा है. पढ़ाई से लेकर खेलकूद में भी वह काफी होशियार है.

बता दें, ये वीडियो कुछ दिन पुराना है. लेकिन सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है. कई यूजर्स इस पर इंस्टाग्राम रील्स (Instagram Reels) भी बना रहे हैं. विवेक के टीचरों ने बताया कि स्कूल में होने वाले रंगारंग कार्यक्रम में भी विवेक बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता है. हाल ही में हुए एक प्रोग्राम में वह भगवान कृष्ण की वेशभूषा में गोपियों संग डांस करते हुए नजर आया था.

Advertisement

विवेक को पढ़ाने वाली टीचर लक्ष्मी का कहना है कि वह ऑल राउंडर है. क्लास में बहुत होशियार है. हमें विवेक को पढ़ाने से पहले खुद तैयार होकर आना पड़ता है, क्योंकि उसके सवालों के जवाब देना कभी-कभी बहुत कठिन हो जाता है. हम उसे ज्यादा से ज्यादा समय देकर पढ़ाते हैं. विवेक गाना गाने और डायलॉग बोलने का शौकीन है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement