Advertisement

मां एयरपोर्ट पर भूली बच्चा, पायलट ने इमरजेंसी बताकर लिया यू-टर्न

घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें एटीसी स्टाफ अपने साथी से ये पूछ रहा है कि ऐसी स्थिति के लिए क्या नियम हैं? इसके बाद वह पायलट को समस्या दोहराने के लिए कहता है.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST

आमतौर पर फ्लाइट को वापस आने की अनुमति तभी मिलती है जब कोई इमरजेंसी जैसी स्थिति हो. लेकिन सऊदी अरब में एक पायलट ने तब फ्लाइट को वापस ले जाने का फैसला किया जब उसे पता चला कि एक महिला पैसेंजर ने अपने बच्चे को एयरपोर्ट पर ही छोड़ दिया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लाइट SV832 जेद्दाह से कुआलालांपुर के लिए उड़ान भर चुकी थी. तभी सऊदी अरब की रहने वाली महिला ने बताया कि उसका बच्चा एयरपोर्ट पर ही छूट गया है. पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से संपर्क किया.

Advertisement

घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें एटीसी स्टाफ अपने साथी से ये पूछ रहा है कि ऐसी स्थिति के लिए क्या नियम हैं? इसके बाद वह पायलट को समस्या दोहराने के लिए कहता है. पायलट बताता है कि महिला बच्चे को किंग अब्दुल अजीज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भूल गई है और यात्रा जारी रखने से इनकार कर दी है.

इसके बाद एटीसी फ्लाइट को वापस लैंड करने की अनुमति दे देता है. सोशल मीडिया पर मानवीयता के आधार पर फैसले लेने के लिए पायलट की काफी तारीफ हो रही है. वहीं कई लोग मां को बच्चा भूल जाने के लिए आलोचना भी कर रहे हैं.

हालांकि, ये साफ नहीं है कि फ्लाइट स्टार्ट होने के कितनी देर बाद महिला को अपनी गलती का अहसास हुआ. बीते साल जर्मनी में भी ऐसा मामला सामने आया था. तब पुलिस ने बताया था कि एक कपल अपनी बेटी को एयरपोर्ट पर भूल गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement