Advertisement

क्या 400 KM की ऊंचाई पर अंतरिक्ष स्टेशन में जानबूझकर किया गया हमला?

400 किमी ऊंचाई पर इंटरनेशनल स्‍पेस सेंटर (आईएसएस) में एयर लीक की हुई थी घटना. ऐसा जानबूझकर किए जाने की आशंका है.

इंटरनेशनल स्‍पेस सेंटर में हुई थी लीक इंटरनेशनल स्‍पेस सेंटर में हुई थी लीक
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST

क्या धरती के बाद अंतरिक्ष में भी अब साजिशन हमले हो रहे हैं? ये सवाल इसलिए उठ रहा है, पृथ्‍वी से 400 किमी की ऊंचाई पर इंटरनेशनल स्‍पेस सेंटर (आईएसएस) से एयर लीक होने का पता चला था. रूसी अंतरिक्ष एजेंसी के प्रमुख ने कहा है कि अंतरिक्ष यान में गुरुवार को पाया गया छेद ड्रिल से हुआ और ऐसा जानबूझकर किए जाने की आशंका है.

Advertisement

रूसी अंतरिक्ष एजेंसी ‘रॉसकॉसमोस’ के महानिदेशक दमित्री रोगोजिन ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पिछले हफ्ते हुआ वायु रिसाव नुकसान पहुंचाने के लिए जानबूझकर की गयी कोई हरकत हो सकती है. वहीं रूस ने मंगलवार को घटना की जांच शुरू कर दी. रोगोजिन ने कहा कि खराबी पृथ्वी पर या फिर अंतरिक्ष में कहीं भी की गई हो सकती है.

रोगोजिन ने सोमवार को टेलीविजन पर प्रसारित किए गए बयान में कहा, ‘ड्रिलिंग की कई कोशिशें की गयीं.’ उन्होंने कहा, ‘यह क्या है, विनिर्माण संबंधी कोई खामी या पूर्व नियोजित कार्रवाई?’ रोगोजिन ने कहा, ‘हम पृथ्वी वाले कोण की जांच कर रहे हैं. लेकिन एक और पहलू है. जिसे हम खारिज नहीं कर रहे, वह है अंतरिक्ष में जानबूझकर किया गया हस्तक्षेप.’

इससे पहले पृथ्वी की निकटवर्ती कक्षा में स्थापित अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र पर खड़े रूसी अंतरिक्षयान में हुए एक छोटे से छेद को भरने के लिए अंतरिक्ष यात्रियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. इस छेद की वजह से आईएसएस से हवा का रिसाव अंतरिक्ष में हो रहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement