Advertisement

'मैं सुसाइड कर लूंगा...',कैब में बैठी तो फूटकर रोने लगा ड्राइवर, लड़की ने समझाया Scam

यूट्यूबर अनीशा दीक्षित ने एक वीडियो पोस्ट किया जो कि एक कैब की बैकसीट से बनाया गया था. इसमें ड्राइवर बुरी तरह से फूटकर रो रहा था. अनीशा ने समझाया कि ये एक तरह का स्कैम है.

महिला ने समझाया सुसाइड स्कैम महिला ने समझाया सुसाइड स्कैम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

सोशल मीडिया पर अक्सर लोग अपने साथ हुए फ्रॉड की जानकारी देते रहते हैं. हमेशा ही लोगों को नए- नए स्कैम से जूझते देखा जाता है. हर बार फ्रॉड लोग कोई नया तरीका अपनाते हैं जिसमें कई लोग फंस भी जाते हैं. इसी तरह हाल में एक यूट्यूबर महिला ने अपने साथ हुए नए तरह के स्कैम के बारे में जानकारी दी. 

Advertisement

यूट्यूबर अनीशा दीक्षित ने एक वीडियो पोस्ट किया जो कि एक कैब की बैकसीट से बनाया गया था. इसमें ड्राइवर बुरी तरह से फूटकर रो रहा था. अनीशा ने बताया कि मैं मुंबई के बांद्रा में रहती हूं. आज जैसे ही मैं इस कैब में बैठी तो मैंने देखा कि ड्राइवर बुरी तरह से फूटकर रो रहा है.

पूछने पर उसने बताया कि अभी- अभी उसके पिता की मौत हो गई है और किसी ने उसका पर्स लूट लिया है. पूरे रास्ते वह बार-बार आत्महत्या की बात करते हुए रोए जा रहा था. वह कह रहा था कि मैं गांव नहीं गया तो मर जाऊंगा. आप मेरी कंप्लेन तो नहीं करोगे ना? कर भी दोगे तोभी मैं सुसाइड ही करने वाला हूं. उसे सांत्वना देने की कोशिशों के बावजूद, जब वह नहीं रुका तो अनीशा को संदेह हुआ.

Advertisement

ऐसे में अनीशा ने एक जरूरी कॉल के लिए थोड़ी देर कैब रोकने को कहा. वह जैसे ही कैब से उतरी तो ड्राइवर ने गाड़ी तेजी से चला दी, जिससे उसे विश्वास हो गया कि वह पैसे ऐंठने वाला स्कैमर हो सकता है. उन्होंने जागरूकता बढ़ाने के लिए इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया, और संदेह जताया कि यह स्कैम का एक नया तरीका है. उसकी पोस्ट के बाद, अन्य लोगों ने उसी ड्राइवर के साथ अपने साथ हुई समान घटना के बारे में बताया तो साफ हो गया कि ये ठगी की कोशिश ही थी. कई कंटेंट क्रिएटर्स ने भी इसी तरह के अनुभव बताए.

वीडियो वायरल होने के बाद अनीशा को ओला से फोन आया. उन्हें आश्वासन दिया गया कि उस ड्राइवर को नौकरी से निकाल दिया गया है. लेकिन अनीशा ने एक वीडियो में आगे बताया कि ड्राइवर की साल 2021 से कई शिकायतें की गई थीं लेकिन ओला ने कोई एक्शन नहीं लिया था.

इस घटना से लोगों में ऑनलाइन गुस्सा फैल गया है, कई लोगों ने ड्राइवर के व्यवहार की आलोचना की है और इसी तरह की घटनाओं को रोकने के लिए ओला से कड़े कदम उठाने की मांग की है. यह घटना राइड-हेलिंग सर्विस यूज करने वाले यात्रियों की सुरक्षा और सुरक्षा के बारे में भी चिंता पैदा करती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement