
युद्ध भले ही दो मुल्कों के बीच हो, लेकिन इसकी कीमत क्या है? आम लोगों से बेहतर शायद ही इस सवाल का कोई जवाब दे पाए. Israel Hamas War को देखें तो यहां भी सब से ज्यादा प्रभावित वो आम आवाम है, जिसे इस युद्ध की भारी कीमत चुकानी पड़ रही है. हमास के हमले के बाद से, इजरायल ने गाजा की घेराबंदी कर ईंधन, भोजन, सामान और पानी की आपूर्ति में कटौती कर दी है. गाजा के एकमात्र बिजली स्टेशन में ईंधन खत्म हो जाने के बाद बिजली गुल हो गई है. ऐसी स्थिति में सबसे ज्यादा परेशान वो डॉक्टर्स हैं. जिनके पास लाशों के ढेर के अलावा गंभीर रूप से घायलों का अंबार अलग हुआ है.
डॉक्टर्स के सामने सबसे बड़ी चुनौती बिना बिजली के घायलों का इलाज करना है. स्थिति वाकई बहुत दयनीय है और इससे निपटने के लिए गाजा के डॉक्टर्स मोबाइल फोन का सहारा लेते नजर आ रहे हैं. इंटरनेट पर तमाम वीडियो और तस्वीरें वायरल हुई हैं जिनमें मोबाइल फ़ोन से टॉर्च जलाकर गाजा के डॉक्टर्स घायलों का इलाज कर रहे हैं.
गाजा में डॉक्टर्स मरीजों की जान बचाने में इसलिए असमर्थ हैं क्योंकि उनके पास रिसोर्स नहीं हैं. गाजा पट्टी के हालात बताते हुए नसीर हॉस्पिटल के इमरजेंसी डायरेक्टर मुहम्मद कंदील ने कहा है कि आज युद्ध का 12 वां दिन हैं और हम बहुत मुश्किल स्थिति में हैं. उन्होंने ये भी कहा कि यह विनाशकारी है और बेहद डरावना है जिसे किसी भी तरह के शब्दों में परिभाषित नहीं किया जा सकता.
डॉक्टर कंदील के अनुसार पिछले कुछ दिनों से हम इस विषय में तमाम लोगों और संगठनों से बात कर रहे हैं हम उन्हें अवगत करा चुके हैं कि न तो हमारे पास बिजली है और न ही जेनेरेटर चलाने के लिए ईंधन. ऐसी स्थिति में वार्डस में डॉक्टर्स मोबाइल टॉर्च की रौशनी में ऑपरेशन करने पर मजबूर हैं.
वीडियो में दिख रहा है कि मोबाइल से निकलती लाइट की रौशनी में डॉक्टर्स घायल मरीजों के जख्मों पर टांके लगा रहे हैं. गाजा के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल नसीर हॉस्पिटल में किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए डॉक्टर्स बिजली बचा रहे हैं. अस्पताल में ज्यादातर लाइट्स ऑफ हैं और जेनेरेटर के लिए ईंधन का इंतजाम किया जा रहा है.
डॉक्टर कंदील के अनुसार हम मोबाइल लाइट में काम कर रहे हैं और हमारे पास कोई भी आईसीयू बेड नहीं हैं. नसीर हॉस्पिटल की हालत कैसी हैं इसका अंदाजा डॉक्टर कंदील की उस बात से भी लगाया जा सकता है जिसमें उन्होंने बताया है कि आईसीयू बेड्स के अलावा अस्पताल वेंटिलेटर की कमी का भी सामना कर रहा है.
ध्यान रहे कि अभी बीते दिन ही गाजा की एक घनी आबादी वाले हिस्से में एयर स्ट्राइक की गई हैं जिसमें कई लोग मरे हैं वहीं सैकड़ों लोग बुरी तरह से जख्मी हैं. घायलों को लगातार अस्पताल लाया जा रहा है मगर क्योंकि गाजा के अस्पताल संसाधनों के अभाव का सामना कर रहे हैं डॉक्टर्स के सामने मरीज दम तोड़ने पर मजबूर हैं.
डॉक्टर कंदील ने ये भी बताया कि इजरायली हमले ने सबसे ज्यादा प्रभावित अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर्स को किया है जो लोगों की भीड़ से भरे हुए हैं. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि हम नयी मेडिकल पॉलिसी पर काम तो कर रहे हैं लेकिन उनका कोई विशेष फायदा तब तक नहीं है जब तक हमें उचित संसाधन नहीं मिल जाते.
उन्होंने इस बात को भी माना कि अगर दवाइयों के साथ साथ बिजली नहीं मिलती है तो हम लोगों को नहीं बचा पाएंगे और इसका मतलब ये होगा कि ज्यादा बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग इस विनाश की भेंट चढ़ेंगे.
गौरतलब है कि गाजा पट्टी से जो तस्वीरें आ रही हैं वो झकझोर देने वाली हैं. वहीं हवाई हमलों के बाद इजरायल ने गाजा पर जमीनी हमलों की भी प्लानिंग कर ली है. जैसे एक के बाद एक हमले इजरायल की तरफ से हो रहे हैं मौजूदा वक़्त में गाजा एक खंडहर में तब्दील हो गया है. माना यही जा रहा है कि हवाई हमलों के साथ जब इजरायल जमीन पर लड़ेगा तो जो तस्वीर गाजा से आएगी वो और ज्यादा वीभत्स होगी.
कुल मिलाकर कहा यही जाएगा कि हमास के जरिये गाजा ने अपनी कब्र खुद खोदी है. जैसे हाल हैं और जिस तरह के इजरायल के मंसूबे हैं लग तो यही रहा है कि इजरायल ने ये ठान लिया है कि हमास के खात्मे के नाम पर वो गाजा को दुनिया के नक़्शे से मिटा देगा. बाकी चाहे वो इजरायल हो या फिलिस्तीन दोनों ही जगह से ऐसे तमाम वीडियो आ रहे हैं जो प्रोपोगेंडा वॉर का हिस्सा हैं.
जिक्र गाजा से आये इस वीडियो का हुआ है तो कहीं न कहीं इस वीडियो को जारी कर फिलिस्तीन ने अपने को दुनिया के सामने बेबस और लाचार दिखाने का प्रयास किया है.