Advertisement

'अल्लाह हू अकबर' के नारों के बीच आखिर कौन है ये लड़की जिसके संग हमास के आतंकी बने जानवर

German Tattoo Artist Killed in Israel: हमास के हमलों के बाद इजरायल से एक शॉकिंग वीडियो सामने आया. इसमें हमास के आतंकी एक लड़की की लाश पर बैठकर नारे लगाते दिखे. उन्होंने उस पर थूका. कपड़े भी उतार दिए. लड़की की पहचान हो गई है.

महिला की लाश के साथ हमास ने की बर्बरता (तस्वीर- सोशल मीडिया) महिला की लाश के साथ हमास ने की बर्बरता (तस्वीर- सोशल मीडिया)
Shilpa
  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST

इजरायल में शनिवार की सुबह जो हुआ, उससे पूरी दुनिया हिल गई. हमास के आतंकियों ने कुछ ही मिनट में 5000 रॉकेट दागे. उसके दर्जनों हथियारबंद आतंकी दक्षिणी इजरायल में घुस गए. यहां आम नागरिकों को किडनैप किया गया. जिनमें महिलाओं और बच्चों की संख्या सबसे ज्यादा है. इसके तमाम वीडियो से सोशल मीडिया भरा पड़ा है. इनमें खून से लथपथ महिलाएं रोती बिलखती दिख रही हैं. और हमास के आतंकी उन पर अपना जोर दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. 

Advertisement

ऐसे ही एक वीडियो ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया. इसे जिसने देखा उसी का दिल दलह उठा. वीडियो में एक लड़की की लाश को ट्रक पर रखा हुआ देखा जा सकता है. इस पर आतंकी बैठे हैं. वो लाश के कपड़े उतारते हैं. उस पर थूकते हैं. बंदूकें दिखाकर इजरायल पर हमले का जश्न मनाते हैं. वो इस दौरान 'अल्ला हू अकबर' के नारे भी लगाते हैं. इनका मानना था कि इन्होंने इजरायल की महिला सैनिक को पकड़ा है. लेकिन अब इस लड़की की पहचान हो गई है. उसके साथ जो कुछ हुआ, उससे उसका पूरा परिवार गहरे सदमे में है.

ये लड़की जर्मनी की रहने वाली एक टैटू आर्टिस्ट शानी लाउक थीं. जो इजरायल में म्यूजिक फेस्टिवल अटेंड करने आई थीं. हमास के लड़ाकों ने इजरायल में घुसपैठ की और अन्य लोगों के साथ ही शानी को भी किडनैप कर लिया. इसके बाद इन्होंने 30 साल की शानी का मर्डर कर दिया.

Advertisement
म्यूजिक फेस्टिवल में आई थीं शानी (तस्वीर- इंस्टाग्राम)

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, शानी की कजिन तोमासिना वेनट्रॉब-लाउक ने शानी की पहचान की. उन्होंने कहा कि परिवार ने शानी को उनके टैटू और बालों से पहचान लिया. वो कहती हैं, 'हमें कुछ नहीं पता. हम किसी सकारात्मक खबर की उम्मीद कर रहे हैं. वो वाकई में शानी है. वो एक शांति पर आयोजित म्यूजिक फेस्टिवल में गई थी. ये हमारे परिवार के लिए बुरा सपना है.'

दरअसल हमास ने 50 साल में पहली बार इजरायल पर इतना बड़ा हमला किया है. जिससे खुद इजरायल हैरत में है. टाइम्स ऑफ इजरायल के अनुसार, हमास के हमलों में 300 से अधिक इजरायली नागरिकों की मौत हो गई है. जबकि 1500 से अधिक घायल हुए हैं. हमास ने हर तरफ से इजरायल पर हमले किए. उसने दर्जनों लोगों को किडनैप कर लिया है. बड़ी संख्या में लोगों का मर्डर भी किया गया. लोगों को सड़कों से उठाकर गजा ले जाया गया. तो कुछ को वहीं पकड़कर मार डाला गया. हमले वाले दिन यहूदियों की छुट्टी थी. 

इसी तरह के कई अन्य वीडियो भी सामने आए हैं. एक वीडियो में महिला को बाइक पर किडनैप करके ले जाते देखा गया. एक अन्य में महिला सैनिक के हाथ बांधे हुए हैं. वो खून से लथपथ है. उसके बालों को पकड़कर उसे गाड़ी में बिठाया जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement