Advertisement

Hamas ने जारी किया VIDEO, बताया कैसे किया इजरायल को लाचार और बेबस!

Israel Hamas War : इजरायल के खात्मे के लिए हमास ने अपनी ट्रेनिंग का एक वीडियो साझा किया है. इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो को देखें तो पता चलता है कि अपने मंसूबों को अमली जामा पहनाने के लिए हमास ने छोटी से छोटी बातों का ख्याल रखा है और ऐसा बहुत कुछ किया है, जिसका खामियाजा इजरायल को भुगतना पड़ा और 1200 से ऊपर लोगों की जान चली गई.  

अपने वीडियो में हमास ने बता दिया है कि इजरायल पर हमले के लिए उसकी तैयारी इतनी मजबूत थी अपने वीडियो में हमास ने बता दिया है कि इजरायल पर हमले के लिए उसकी तैयारी इतनी मजबूत थी
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 12 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST

Israel Hamas War : इजरायल में मौत का खूनी खेल खेलकर 1200 से ऊपर लोगों को मौत के घाट उतारने वाले आतंकी संगठन हमास ने लगातार सुर्ख़ियों का बाजार गर्म किया हुआ है. हर बीतते दिन के साथ तमाम ऐसी जानकारियां सामने आ रही हैं, जो ये बताने के लिए काफी हैं कि, इजरायल के लिए अपने दिलों में नफरत पाले हमास के मंसूबे कितने खतरनाक थे. इजरायल के खात्मे के लिए हमास की ट्रेनिंग का लेवल क्या था? इसका अंदाजा उस वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है जो इस समय इंटरनेट पर वायरल है और जिसे खुद हमास ने जारी किया है.

Advertisement

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि इजरायल गाजा सीमा पर हमास के आतंकी, इजरायल में आम लोगों के नरसंहार के लिए बैरियर्स को नष्ट करने की ट्रेनिंग लेते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि क़स्सामी इंजीनियरिंग कोर के सदस्य तार की बाड़ और बैरियर्स को बर्बाद करने के उद्देश्य से उनमें विस्फोटक बांधते, छिपते फिर उन्हें उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं.

ज्ञात हो कि गाजा पट्टी को इजरायल से अलग करने वाली बाड़ को कई स्थानों पर बर्बाद किया गया था, जिसके बाद हमास के लड़ाके इजरायल के अंदर आ गए थे और उन्होंने विध्वंस के खेल की शुरुआत की थी.

वीडियो में हमास के सदस्यों को कॉम्बैट गियर में अपनी पीठ पर धातु से बने हुए छोटे रैंप ले जाते हुए और गिरी हुई बाड़ पर मोटर साइकिल चलाते हुए दिखाया गया है. ध्यान रहे कि हमले के दौरान कई आतंकवादियों द्वारा बाइक का इस्तेमाल किया गया था. इंटरनेट पर एक वीडियो भी खूब वायरल हुआ था, जिसमें इजरायली महिला को हमास के आतंकियों द्वारा मोटरसाइकिल से किडनैप करते हुए दिखाया गया था.

Advertisement

रॉयटर्स समाचार एजेंसी के अनुसार, हमास ने गाजा में एक नकली इजरायली बस्ती भी बनाई थी जहां पर उसने हमलों का अभ्यास किया था. माना जा रहा है कि हमास के लिए ये प्रशिक्षण अत्यधिक प्रभावी रहा जिसके चलते वो सैकड़ों इजरायली नागरिकों की हत्या करने में कामयाब रहा.

गौरतलब है कि ये प्रशिक्षण वीडियो इस बात की झलक देता है कि इजरायल पर इस बहु-आयामी हमले के लिए हमास ने किस लेवल की योजना बनाई और वो 1200 से अधिक इजरायली लोगों की जान लेने में कामयाब रहा. इजरायल हमास युद्ध में अब तक 1000 से ऊपर फिलिस्तीनी नागरिक भी मारे गए हैं और ये संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. उधर इजरायल लगातार इस बात को कह रहा है कि, जब तक वो हमास के आखिरी आतंकी को मिट्टी में नहीं मिला देता, तब तक गाजा पट्टी पर उसका हमला जारी रहेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement