Advertisement

Sderot को बनाया था 'शमशान' फिर Hamas ने किसी को नहीं छोड़ा...

Israel-Hamas War: दक्षिणी इजरायल के सेडरोट शहर के उन चश्मदीदों के बयान वायरल हो रहे हैं जिन्होंने मौत को बेहद करीब से देखा है.चश्मदीदों के मुताबिक ,इजरायल से नफरत की आग में जलते हमास ने, युद्ध के नाम पर ऐसी बर्बरता दिखाई है, जो रौंगटे खड़े करने वाली है.

इजरायल में जो हमास ने किया उस पर चश्मदीदों की बातें विचलित करने वाली हैं  इजरायल में जो हमास ने किया उस पर चश्मदीदों की बातें विचलित करने वाली हैं
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 10 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST

इजरायल और हमास के बीच जारी जंग की भयावह तस्वीरों के आने की शुरुआत हो गई है. चाहे वो इजरायल के लोग हों या फिर फलस्तीन की जनता... इस बात में कोई शक नहीं कि युद्ध की विभीषिका का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. मंजर कैसे हैं? ये कितने भयावह हैं? इसका खुलासा स्काई न्यूज के मुख्य संवाददाता स्टुअर्ट रामसे ने अपनी एक रिपोर्ट में किया है. रामसे ने दक्षिणी इजरायल के सेडरोट शहर का दौरा किया और घटना के चश्मदीदों से बातचीत की.

Advertisement

अपनी रिपोर्ट में रामसे ने कई ऐसे चश्मदीदों के बयान दर्ज किए हैं, जिन्होंने बताया कि इजरायल से नफरत की आग में जलते हमास ने, युद्ध के नाम पर ऐसी बर्बरता दिखाई है, जो रौंगटे खड़े करने वाली है. रिपोर्ट में हमास के उन बंदूकधारी लड़ाकों का जिक्र है, जिन्होंने सेडरोट शहर को आतंक की भेंट चढ़ा दिया था, ये लोग जो आती जाती कारों पर अंधाधुंध गोलीबारी कर उनके ड्राइवरों को मार रहे थे.

रिपोर्ट के अनुसार हमास के आतंकी या तो इजरायली लोगों को मौके पर ही मार रहे थे. या फिर वो उन्हें बंधक बनाकर गजा ले जा रहे थे. गजा के साथ सीमा रेखा पर सबसे ज्यादा विनाश हुआ है. जहां लड़ाकों ने इजरायली रक्षात्मक प्रणाली को तोड़कर  कस्बों, गांवों पर कहर बरपाया है, जिसके बाद मारे गए लोगों के अलावा लापता हुए लोगों की संख्या में भी वृद्धि हुई है.

Advertisement

सेडरोट शहर में रहने वाले यत्ज़ाक शिट्रिट जैसे जीवित बचे लोग, अब भी इस हमले को भुला नहीं पा रहे हैं, जिन्होंने हमले को देखा और पूरे दिन अपने घर में छुपे रहे. यत्ज़ाक की प्रार्थना बस यही है कि हमास के बर्बर बंदूकधारी उन्हें और उनके परिवार को न ढूंढ पाएं. यत्ज़ाक की पीड़ा उनके शब्दों में साफ़ झलक रही है जो ये बताने को काफी है कि हमास के बंदूकधारी बच्चों से लेकर बूढ़ों तक किसी पर भी रहम नहीं कर रहे थे. 

यत्ज़ाक जो खुद सेडरोट में पुलिस स्टेशन के पास रहते हैं, उन्होंने बताया कि कैसे हमास के लड़ाकों ने 20 से अधिक पुलिसकर्मियों की हत्या की और पुलिस स्टेशन पर कब्ज़ा कर लिया. बाद में इजरायल की सेना ने इस पुलिस स्टेशन को बम से उड़ाकर हमास के मंसूबों पर पानी फेर दिया. 

इजरायल की सेना से जुड़े मेजर डोरोन स्पीलमैन ने हमले पर बात करते हुए कहा कि कुछ घंटे पहले इस शहर में गोलीबारी हुई थी, जिस जगह पर हम अभी खड़े हैं, कल ही वहां महिलाओं और बच्चों को गोली मारी गई थी और उन्हें  हमास के आतंकियों द्वारा गजा पट्टी में ले जाकर बंधक बना लिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement