Advertisement

फिलिस्तीनी समर्थक ने Mc donald's में छोड़े सैकड़ों चूहे, VIDEO वायरल...

इजरायल और हमास में जारी जंग के बीच सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें फिलिस्तीन का एक समर्थक एक कार्टन लेकर Mc donald's के आउटलेट में पहुंचा और वहां सैकड़ों चूहे छोड़ दिए.

फोटो- tiktok@amirroyal_1 फोटो- tiktok@amirroyal_1
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 01 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST

इजरायल और हमास में जारी जंग को तीन हफ्ते से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन अभी भी इसके थमने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. इजरायली सेना ने हमास के खिलाफ अपने हमलों को तेज कर दिया है. इजरायली सेना धीरे-धीरे गाजा में घुस रही है और उसके टैंक भी गाजा में एंट्री कर रहे हैं.  इजरायली पीएम नेतन्याहू ने भी दो टूक कहा है कि हम हमास का नामोनिशां मिटा देंगे.  

Advertisement

इस बीच कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें कहीं इजरायल के समर्थक हैं तो कहीं फिलिस्तीन के. ताजा वीडियो भी कुछ ऐसा ही है. ऑनलाइन वायरल हुए इस वीडियो में, एक फिलिस्तीन समर्थक ने मैकडॉनल्ड्स के यूके आउटलेट में जो किया वह हैरान करने और डराने वाला है. इजरायल और हमास में चल रहे संघर्ष के बीच यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो यूके का है और इसे टिकटॉक आईडी @amirroyal_1 से शेयर किया गया है.

इसमें फिलिस्तीनी झंडे वाला बंडाना अपने सिर पर लगाए एक शख्स, नंबर प्लेट की जगह Free Palestine लिखी अपनी कार की डिक्की से एक बड़ा कार्टन निकालता है. उसे लेकर वह पास के  मैकडॉनल्ड्स आउटलेट में घुसता है. यहां कई लोग हैं. इन्हीं के बीच ये शख्स कार्टन को पलट देता है जिसमें सैकड़ों चूहे हैं. वह कार्टन पलटकर वहां से भाग निकलता है. ये देखते ही लोग चीखते हैं और चूहों से बचकर इधर- उधर भागने लगते हैं. 

Advertisement

वीडियो के आखिर में वह कथित तौर पर इज़राइल का समर्थन करने के लिए मैकडॉनल्ड्स, स्टारबक्स और डिज़नी को बॉयकॉट करने की बात भी कहता है.

बता दें कि इस महीने की शुरुआत में मैकडॉनल्ड्स इज़राइल ने इजरायली सैनिकों को मुफ्त खाना देने की बात कही थी. जिसके बाद से फिलिस्तीन समर्थकों ने ऑनलाइन गुस्सा जाहिर किया था. विदेशी मीडिया की रिपोर्ट है कि आउटलेट में चूहे छोड़ने वाला शख्स मैकडॉनल्ड्स इज़राइल की इसी घोषणा से चिढ़ा हुआ था.

इस बीच मैकडॉनल्ड्स ने भी पुष्टि की है कि आउटलेट के अंदर चूहे छोड़े गए थे. मैकडॉनल्ड्स के एक प्रवक्ता ने यूके मीडिया आउटलेट एलबीसी को बताया, 'हमे आज शाम हमारे बर्मिंघम स्टार सिटी रेस्तरां में ऐसी घटना की जानकारी मिली. मामले की जांच कर रहे हैं.'
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement