Advertisement

दर्द में इजरायल, Hamas ने एक ही परिवार के 10 लोगों को किया किडनैप, फिर फोन पर कही ये बात!

Israel Hamas War: हमास के आतंकियों ने एक ही परिवार के 10 लोगों को किडनैप किया है. इसके बाद आतंकियों की तरफ से एक फोन भी आया. एक करीबी ने मामले की जानकारी दी है.

हमास ने परिवार के दस लोगों को किडनैप किया (तस्वीर- फाइल फोटो, Haran Family) हमास ने परिवार के दस लोगों को किडनैप किया (तस्वीर- फाइल फोटो, Haran Family)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 10:44 AM IST

हमास ने इजरायल पर कायराना हमला करने के बाद वहां से बड़ी संख्या में लोगों को किडनैप कर लिया है. लोगों को बंधक बनाकर गाजा ले जाया गया है. इनमें महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे शामिल हैं. कई मामले ऐसे भी हैं, जिनमें आतंकवादी पूरे के पूरे परिवार को ही किडनैप करके ले गए. जिस परिवार की आज हम बात करने वाले हैं, उसके 10 सदस्य हमास के कब्जे में हैं. इनमें तीन छोटी बच्चियां भी शामिल हैं. ये लोग हमास के हमले के बाद से गायब हैं, जिसके चलते ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इन्हें आतंकवादी बंधक बनाकर ले गए. 

Advertisement

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, ये परिवार इजरायल के दक्षिणी हिस्से में स्थित किबुत्ज में रहता था. इनके एक करीबी ने मंगलवार को घटना की जानकारी दी. बता दें, हमास के आतंकियों ने शनिवार की सुबह 20 मिनट में 5000 रॉकेट दागकर इजरायल पर 50 साल का सबसे बड़ा हमला कर दिया था. इसके बाद हमास के आतंकी इजरायल के दक्षिणी हिस्से में घुस आए थे. यहां इन्होंने घरों, डांस पार्टियों में घुसपैठ की. साथ ही सड़कों पर भी लोगों को निशाना बनाया. 

यह भी पढ़ें- Hamas ने एक ही परिवार की तीन पीढ़ियों को किया किडनैप, VIDEO जारी किया

बड़े स्तर पर आतंकियों ने नरसंहार को अंजाम दिया. लोगों को गोलियों से मारा. महिलाओं के साथ रेप, लोगों को जिंदा जलाए जाने की भी खबरें हैं. साथ ही 150 से अधिक लोगों को आतंकी अपने साथ बंधक बनाकर ले गए. इन्हीं लोगों में ये परिवार भी शामिल था. बंधक बनाए गए लोगों में इजरायली वकील शेक्ड हैरन के माता पिता, बहन, बहनोई, तीन भतीजी, अंकल, आंटी शामिल हैं.

Advertisement

हैरन अमेरिका में अपने दो बच्चों और पति के साथ सुरक्षित हैं. वो इस वक्त गर्भवती हैं. उनकी बॉस रुशैल गुर का कहना है कि रविवार को जब उन्होंने परिवार को फोन करने की कोशिश की, तो दूसरी तरफ से ही फोन आया. ये शायद किडनैपर्स की तरफ से था. उन्होंने बताया कि किडनैपर की भाषा तो ठीक से समझ नहीं आई, लेकिन उसने दो शब्द कहे 'किडनैप्ड' और 'गाजा.' 

यह भी पढ़ें- जिस लड़की को किडनैप कर Hamas के आतंकियों ने निकाली परेड, वो जिंदा है!

हैरन का परिवार किबुत्ज के बे'एरी में रहता था. ये जगह गाजा पट्टी के पास स्थित है. यहीं पर हमास के आतंकी हमला करने के बाद घुसे थे. इसी हफ्ते इस जगह से कम से कम 100 शव मिले हैं. हैरन अब अपने माता पिता और परिवार के बाकी लोगों को लेकर काफी चिंता में हैं. जो तीन बच्चियां किडनैप की गई हैं, उनमें एक 3 साल, दूसरी 8 साल और तीसरी 12 साल की है. जबकि अन्य कुछ रिश्तेदार इटली के नागरिक हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement