Advertisement

Israel Hamas War : 'शायद मेरे पति कहीं...', इंटरव्यू में जब इजरायली महिला को मिली दर्दनाक खबर

Israel Hamas War : इजरायल और हमास में जंग छिड़ने के बाद से सोशल मीडिया पर कई दर्दनाक तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. इस बीच अपने एक माह के बच्चे को गोद में लिए इंटरव्यू देती एक इजरायली महिला के साथ जो हुआ वह भी दुखद है.

Credit: Shaylee Atary Credit: Shaylee Atary
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 12 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST

Israel Hamas War : बीते दिनों इजरायल पर फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के अचानक हमले ने सब कुछ तितर बितर कर दिया. हजार के ज्यादा लोगों की जान चली गई और कई दर्दनाक तस्वीरें सामने आईं. हालांकि, इजरायल भी चुप नहीं रहा और हमास पर पलटवार किया. इजरायल की ओर से लगातार हो रही बमबारी के चलते 20 लाख की आबादी वाला गाजा इमारतों के कब्रिस्तान में बदला हुआ नजर आने लगा है. हर तरफ सिर्फ मलबा और धुआं नजर आ रहा है.

Advertisement

जंग छिड़ने के बाद से सोशल मीडिया पर जारी हो रहीं अपनों को खो चुके दोनों ओर के रोते बिलखते लोगों की तस्वीरें दिल दुखा रही हैं. इस बीच इजरायल की नवजात बच्ची की मां  Shaylee Atary के साथ टीवी इंटरव्यू के बीच जो हुआ वह उसे जानकर कोई भी रो पड़ेगा.

'शायद हो कहीं घायल हो या फिर...'

शायली एक टेलीविज़न इंटरव्यू में बता रही थीं कि शनिवार की सुबह दर्जनों फिलिस्तीनी आतंकवादियों के हमले के दौरान उसका पति याहव विनर कैसे अचानक गायब हो गया था. इंटरव्यू के दौरान शायली ने एक महीने की अपनी बच्ची को गोद में लिया हुआ है और वह बता रही हैं कि हो सकता है कि उनके पति कहीं घायल हो या उन्हें किडनैप किया गया हो. 

Credit: Shaylee Atary

इंटरव्यू के बीच मिली दर्दनाक खबर

Advertisement

इस बीच वह पीछे खड़ी अपनी मां को देखकर रुक जाती हैं. उनकी मां फोन पर इजरायली रक्षा बलों से बात करते हुए पीछे जमीन पर गिर जाती हैं. शायली तब बार-बार "माँ, माँ" चिल्लाती है जबकि उसकी माँ चुप रहती है, वह सिर पकड़ लेती है. फिर परिवार के अन्य सदस्य बच्चे को शायली की गोद से ले लेते हैं और शायली फूटकर रोने लगती है. दरअसल, उसकी मां को फोन पर खबर मिली थी कि उसके पति की डेड बॉडी मिली है. शायली और परिवार वाले बुरी तरह बिलखने लगते हैं.

'27 घंटे तक बिना भोजन- पानी के छिपी रही'

 शायली का साक्षात्कार ले रहे स्काई न्यूज के मुख्य संवाददाता स्टुअर्ट रामसे ने कहा- "यह युद्ध की भयावहता है. परिवार ने हमें इसे दिखाने की अनुमति दी है ताकि हर कोई समझ सके कि यह कैसा है." इस सबसे पहले इंटरव्यू में  शायली ने खुलासा किया था कि नरसंहार जारी रहने के दौरान वह अपने बच्चे के साथ 27 घंटे तक बिना भोजन या पानी के एक गोदाम में छिपी रही थी.

एक परिवार ने दी शरण तो बची जान 

जब आतंकवादियों ने उस पर गोलियां चलाईं तो वह अपनी बेटी को मिट्टी की बोरियों से ढकने से पहले एक स्टोर रूम में चली गई. अंततः उसे एक परिवार ने अपने साथ ले लिया, जिसने उसे तब तक अपने सुरक्षित कमरे में रहने दिया जब तक कि उन्हें बचाया नहीं जा सका. शायली और उसके बच्चे दोनों को धुएं के कारण सांस लेने में परेशानी हुई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. उनके पति याहाव ने अपनी शॉर्ट फिल्म द बॉय के लिए इस साल के तेल अवीव इंटरनेशनल स्टूडेंट्स फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफी का पुरस्कार जीता था.

Advertisement

अब तक  2,200 से अधिक मौतें

गाजा सीमा के निकट कई शांत ग्रामीण समुदायों में से एक किबुत्ज़ में हमले के बाद इज़रायली सैनिकों को कल मृतकों को इकट्ठा करने और उन्हें बॉडी बैग में डालने के लिए घर-घर जाते देखा गया. तस्वीरों में कुछ सैनिकों को गंध के कारण अपना चेहरा ढंके हुए दिखाया गया है. बता दें कि इजरायल में शनिवार की सुबह से अब तक 2,200 से अधिक लोगों की जान चली गई है .

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement