Advertisement

हवा में उड़ते शहद और ब्रेड... एस्ट्रोनॉट ने स्पेस से शेयर किया VIDEO, दिखाया कैसे खाते हैं खाना

यूएई के एस्ट्रोनॉट ने अंतरिक्ष से एक नया वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो ब्रेड के साथ शहद खाते हुए नजर आ रहे हैं. उनका ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

एस्ट्रोनॉट ने अंतरिक्ष से शेयर किया वीडियो (तस्वीर- एक्स) एस्ट्रोनॉट ने अंतरिक्ष से शेयर किया वीडियो (तस्वीर- एक्स)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के एस्ट्रोनॉट सुल्तान अल नेयादी ने अंतरिक्ष से वीडियो शेयर कर बताया है कि वहां वह कैसे खाना खाते हैं. वो छह महीने के लिए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें हम देख सकते हैं कि वह कैसे ब्रेड पर शहद लगाकर खा रहे हैं.

Advertisement

उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा है, 'आप अंतरिक्ष में शहद के बारे में क्या सोचते हैं? मेरे पास कुछ अमीराती शहद बचा है, जिसे मैं समय-समय पर खाता रहता हूं. इसके फायदे कई हैं और ये अंतरिक्ष यात्रियों के स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है.'

वीडियो में देखा जा सकता है कि ब्रेड हवा में उड़ रही है. जब वो उस पर बोतल से शहद डालते हैं, तो वो ऊपर की तरफ निकलता है. जबकि धरती पर इसका उलटा होता है. जब नेयादी ब्रेड पर शहद लगाते हैं, तो ये दोनों ही उड़ने लगते हैं. फिर वो ब्रेड को फोल्ड करके उसे खाने लगते हैं.

यह भी पढ़ें- क्या है 'Ostrich People' का रहस्य? पक्षियों जैसे हैं लोगों के पैर, दूसरे ग्रुप में शादी भी बैन

वीडियो पर क्या बोल रहे हैं लोग?

Advertisement

42 साल के डॉक्टर अल नेयादी अपने छह महीने तक चलने वाले साइंस मिशन को पूरा करके आने वाले हफ्तों में धरती पर वापस लौट आएंगे. उनके इस वीडियो को एक्स पर एक लाख 43 हजार से अधिक लोगों ने देखा है. इसे करीब 1700 लोगों ने लाइक भी किया है.

लोग वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं. साथ ही इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'यह आश्चर्यजनक है कि ग्रैविटी न होने पर भी यह कैसे बॉल का आकार ले लेता है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'सुल्तान, अजीब सवाल है लेकिन, क्या आपको ग्रैविटी की याद आती है?'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement